Hardoi News: गाली-गलौज व मारपीट के आरोप में 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

थाना सांडी पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग से संबंधित नामजद अभियुक्तगण शेर सिंह, बादाम व सालिकराम पुत्रगण श्रीराम राजपूत निवासीगण मोहल्ला ऊंचाटीला कस्बा व थाना साडीं जनपद हरदोई को...

May 18, 2025 - 20:02
 0  25
Hardoi News: गाली-गलौज व मारपीट के आरोप में 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

By INA News Hardoi.

रविवार को बिहारी लाल पुत्र राधेश्याम राजपूत निवासी मोहल्ला ऊंचाटीला कस्बा व थाना साण्डी जनपद हरदोई द्वारा थाना सांडी पर तहरीर दी गई कि अभियुक्तगण शेर सिंह, बादाम व सालिकराम पुत्रगण श्रीराम राजपूत निवासीगण मोहल्ला ऊंचाटीला कस्बा व थाना साडीं जनपद हरदोई द्वारा बिहारी लाल के साथ गाली-गलौज व मारपीट की गयी।

Also Click: Hardoi News: गैंगस्टर अधिनियम में वांछित 10 हजार रुपए का ईनामिया अभियुक्त पुलिस ने पकड़ा

इस संबंध में बिहारी लाल की तहरीर के आधार पर थाना सांडी पर मु0अ0सं0 245/25 धारा 115(2)/352/351(2) बीएनएस बनाम उपरोक्त नामजद अभियुक्त पंजीकृत किया गया। थाना सांडी पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग से संबंधित नामजद अभियुक्तगण शेर सिंह, बादाम व सालिकराम पुत्रगण श्रीराम राजपूत निवासीगण मोहल्ला ऊंचाटीला कस्बा व थाना साडीं जनपद हरदोई को गिरफ्तार किया गया। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow