Hardoi News: एसपी ने कई थानेदारों का किया तबादला, लाइन हाजिर भी हुए

निरीक्षकों रमेश चंद्र पांडेय व राजेश कुमार शर्मा को क्रमशः थाना पाली व हरपालपुर से पुलिस लाइन भेजा गया जबकि निरीक्षक विवेक वर्मा को 3 माह के चिकित्सकीय अवकाश पर जाने के कारण थाना बघौली से पुलिस लाइन भेजा गया।

Nov 3, 2024 - 22:40
 0  198
Hardoi News: एसपी ने कई थानेदारों का किया तबादला, लाइन हाजिर भी हुए
एसपी नीरज कुमार जादौन

Hardoi News INA.
एसपी नीरज कुमार जादौन ने जिले के कई थानों के प्रभारियों का तबादला कर दिया। इस क्रम में निरीक्षक सुनील कुमार दुबे को थाना पिहानी से पाली, निरीक्षक राजदेव मिश्रा को सवायजपुर से हरपालपुर, निरीक्षक बृजेश कुमार राय को बेनीगंज से सवायजपुर, निरीक्षक अरविंद कुमार राय को साइबर थाना से थाना मंझिला, निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को टड़ियावां से बेनीगंज, उप निरीक्षक दृगपाल सिंह को बघौली से अरवल, उप निरीक्षक सोमपाल गंगवार को अरवल से पचदेवरा, उप निरीक्षक प्रेम सागर को पचदेवरा से बघौली, उप निरीक्षक अमित सिंह को मंझिला से टड़ियावां भेजा गया तो वहीं निरीक्षकों रमेश चंद्र पांडेय व राजेश कुमार शर्मा को क्रमशः थाना पाली व हरपालपुर से पुलिस लाइन भेजा गया जबकि निरीक्षक विवेक वर्मा को 3 माह के चिकित्सकीय अवकाश पर जाने के कारण थाना बघौली से पुलिस लाइन भेजा गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow