Hardoi News: हरदोई पुलिस बनी प्राणदाता, सीपीआर देकर सडक किनारे अचेत पड़े व्यक्ति की जान बचाई

मल्लावां पुलिस जब शाम को गस्त कर रही थी तो कासिमपुर रोड नया गांव चौराहा के निकट सडक किनारे एक व्यक्ति अचेत अवस्था में दिखाई दिया। पास में मोटरसाइकिल पडी हुई थी...

Nov 3, 2024 - 22:17
 0  126
Hardoi News: हरदोई पुलिस बनी प्राणदाता, सीपीआर देकर सडक किनारे अचेत पड़े व्यक्ति की जान बचाई
प्रतीकात्मक चित्र

Hardoi News INA.

हरदोई पुलिस ने रविवार को एक व्यक्ति की जान बचाने जैसा पुनीत कार्य किया है। अचेत अवस्था में सड़क किनारे गिरे व्यक्ति को तत्काल सीपीआर देकर हरदोई पुलिस ने उसे जीवनदान दिया। पुलिस के इस काम की लोग तरह तरह से प्रशंसा कर रहे हैं। दरअसल थाना मल्लावां पुलिस जब शाम को गस्त कर रही थी तो कासिमपुर रोड नया गांव चौराहा के निकट सडक किनारे एक व्यक्ति अचेत अवस्था में दिखाई दिया। पास में मोटरसाइकिल पडी हुई थी।

Also Read: पूजा की बचे फूल-माला और बाकी सामग्रियों का क्या करें, आज के राशिफल के साथ जानें इसका उपाय

बिना देरी किये पुलिस कर्मियों की सहायता से उस व्यक्ति को सीपीआर दिया गया तत्पश्चात उक्त व्यक्ति को उपचार हेतु सीएचसी मल्लावां, हरदोई में भर्ती कराया गया। होश में आने के बाद उस व्यक्ति ने अपना नाम मोईन पुत्र मशूक निवासी कस्बा बालामऊ थाना कछौना जनपद हरदोई बताया। इसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित किया। वर्तमान में व्यक्ति की स्थिति सामान्य है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow