Hardoi News: प्रशिक्षु सीओ प्रवीण कुमार यादव 75 दिनों तक संभालेंगे पिहानी थाने की कमान

बीते 3 सितंबर 2024 को ट्रेनी सीओ व 90वें बैच के परिवीक्षाधीन अधिकारी प्रवीण कुमार यादव का जनपदीय व्यवहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम 4 सितम्बर 2024 से निर्धारित किया गया था।

Nov 3, 2024 - 23:02
 0  289
Hardoi News: प्रशिक्षु सीओ प्रवीण कुमार यादव 75 दिनों तक संभालेंगे पिहानी थाने की कमान
एसपी नीरज कुमार जादौन

Hardoi News INA.
एसपी नीरज कुमार जादौन के आदेश पर प्रशिक्षु सीओ प्रवीण कुमार यादव को पिहानी थाने का प्रभार 75 दिनों के लिए दिया गया है। ज्ञात हो कि अपर पुलिस महानिदेशक यूपी पुलिस अकादमी के आदेश के अनुपालन में मुरादाबाद से बीते 3 सितंबर 2024 को ट्रेनी सीओ व 90वें बैच के परिवीक्षाधीन अधिकारी प्रवीण कुमार यादव का जनपदीय व्यवहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम 4 सितम्बर 2024 से निर्धारित किया गया था। जिसमें संशोधन कर उन्हें एक ग्रामीण थाने का स्वतंत्र प्रभार देने के क्रम में पिहानी थाने की कमान 75 दिनों तक सौंपी गई है। उन्हें आदेशित किया गया है कि इस दौरान वे सीयूजी मोबाइल अपने पास रखें और थाने पर ही निवास करें। 75 दिनों की अवधि से आगे का व्यवहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम यथावत चलता रहेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow