Hardoi : विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत की योजना बैठक हरदोई में संपन्न, मिलिंद परांडे ने दिए महत्वपूर्ण बयान

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और क्रूर घटनाओं के विरोध में परिषद ने 1600 प्रदर्शन कार्यक्रम किए। उन्होंने सवाल उठाया कि हिंदुओं पर अत्याचार के समय मा

Jan 4, 2026 - 23:38
 0  34
Hardoi : विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत की योजना बैठक हरदोई में संपन्न, मिलिंद परांडे ने दिए महत्वपूर्ण बयान
Hardoi : विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत की योजना बैठक हरदोई में संपन्न, मिलिंद परांडे ने दिए महत्वपूर्ण बयान

हरदोई। विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत की योजना बैठक हरदोई में पूरी हुई। इस बैठक में अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे मुख्य अतिथि थे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हिंदू हित में ही देश का हित है। इसलिए जाति भेद मिटाकर हिंदू के रूप में एकजुट होना शुरू करें। मिलिंद परांडे ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद सीमावर्ती इलाकों में लव जिहाद रोकने, शिक्षा क्षेत्र में सुधार, हिंदू व्यापारियों के हितों की रक्षा और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए लगातार काम कर रही है। बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी के माध्यम से पिछले एक महीने में पूरे देश में लगभग 7000 कार्यक्रम हुए, जिनमें युवाओं को भविष्य के प्रति जागरूक किया गया और नशे से बचने की प्रेरणा दी गई।बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और क्रूर घटनाओं के विरोध में परिषद ने 1600 प्रदर्शन कार्यक्रम किए। उन्होंने सवाल उठाया कि हिंदुओं पर अत्याचार के समय मानवाधिकार संगठन कहां गायब हो जाते हैं।

मंदिरों के स्वामित्व पर मिलिंद परांडे ने कहा कि सरकार का काम मंदिर चलाना नहीं है। पूरे भारत के सभी मंदिरों का स्वामित्व संबंधित मंदिर समितियों को सौंपा जाना चाहिए। पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से सभी तरह के संबंध पूरी तरह खत्म कर देने चाहिए।बैठक के समापन सत्र में अवध प्रांत के 25 जिलों से आए पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से संवाद हुआ। क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र, प्रांत संगठन मंत्री विजय, प्रांत मंत्री देवेंद्र, प्रांत सह मंत्री प्रवीण ने विभागीय बैठकें लीं और आने वाली योजनाओं पर चर्चा की।मंच संचालन प्रांत मंत्री देवेंद्र ने किया। बैठक की व्यवस्था में हरदोई जिले के जिलाध्यक्ष आशीष माहेश्वरी, कार्याध्यक्ष मोहित, जिला मंत्री गौरव, सह मंत्री राहुल, रवि, उपाध्यक्ष सीतू, संपर्क प्रमुख नागेंद्र, प्रचार प्रसार प्रमुख अक्षतानंद, जिला संयोजक ऋषभ, सत्संग प्रमुख संजेश, गौ रक्षा प्रमुख संतोष, ओंकार, प्रशांत, सुमित, करुणेश, राहुल, नवनीत आदि का योगदान रहा।

बैठक में प्रांत उपाध्यक्ष राम गोपाल, ईशा मित्तल, ओम प्रकाश, समरसता प्रमुख धर्मेंद्र, विशेष संपर्क हरीशचंद्र, प्रचार प्रसार नृपेंद्र सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Also Click : ट्रंप कर सकते हैं तो मोदी क्यों नहीं? ओवैसी की मांग- 26/11 के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को पाकिस्तान से लाओ

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow