Viral News: भगवान ऐसे दोस्त किसी को ना दे, दोस्त ने दोस्त के साथ कर दिया खेला।
होली के त्यौहार के मौके पर आपको सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो से जुड़े हुए मिल जाएंगे जिसमें लोग किस तरीके से होली खेलते हैं....

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक दोस्त दूसरे दोस्त के साथ ऐसी करतूत करता है जिसके बारे में शख्स को नहीं पता होता है, फिर बाद में उसका वह हाल होता है जिसके बारे में उसने सोचा नहीं होता है।
- दोस्त ने दोस्त के साथ कर दिया खेला
होली के त्यौहार के मौके पर आपको सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो से जुड़े हुए मिल जाएंगे जिसमें लोग किस तरीके से होली खेलते हैं। किस तरीके से एक दूसरे को रंग लगाते हैं खूब मस्ती करते हैं। ऐसे आप वीडियो सोशल मीडिया पर देख सकते हैं लेकिन एक दोस्त दूसरे दोस्त के साथ होली के दिन खेला कर दे ऐसे वीडियो आपको बहुत ही कम सोशल मीडिया पर मिलेंगे। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा गया है कि एक लड़का किसी दूसरे लड़के को अपनी गोद में उठाते हुए लाता है और सामने बने नाले में फेंक देता है। वह लड़का भी नाला देखता है और उससे पहले ही अपने नाक बंद कर लेता है क्योंकि उसे पता था कि उसे उसी में फेंका जाएगा। नाले में गिरने के बाद वो पूरी तरह से कीचड़ में सन जाता है। फिर वो उठता है और बाहर निकलता हुआ दिखता है। वायरल हो रहा है वीडियो काफी पुराना है लेकिन होली आई ही इसको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है।
Also Read- Viral News: चलती बाइक पर लड़के ने दिखाया ऐसा स्टंट, भुगतनी पड़ी सजा
- वायरल वीडियो पर लोगों ने किये कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को @madhu_quen से X प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है 'गांव की होली का अंदाजा भी नहीं शहर वालों को। हमारे यहां ऐसा ही होता है।' वही इस वीडियो को अभी तक 1407 लोगों ने देख लिया है जबकि 184 लोगों ने वीडियो पर लाइक किए हैं तो वहीं कुछ यूजर वीडियो पर कमेंट करते हुए नजर आए। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा गांव में तो ऐसी ही होली खेली जाती है। दूसरे यूजर ने लिखा वाकई गांव की होली का अंदाज कुछ और ही होता है। तीसरे यूजर ने लिखा वाह गजब के लोग हैं। चौथे ने लिखा भगवान कभी भी ऐसे दोस्त किसी को ना दे।
गांव की होली का अंदाजा भी नहीं शहर वालो को????
हमारे यहां ऐसा ही होता है pic.twitter.com/445Pxr2mHw — @Madhu_queen (@madhu_quen) March 13, 2025
What's Your Reaction?






