Sambhal: आईपीएल में दमखम दिखाने को पसीना बहा रहे मोहसिन खान।
आईपीएल क्रिकेटर सम्भल के मोहसिन खान आईपीएल खेलने को तैयार हैं इस बार लखनऊ सुपर ज्वाइंट ने उन्हें खरीदा है अपना वैस्ट विकेट वे ऋषभ पंत
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल: आईपीएल क्रिकेटर सम्भल के मोहसिन खान आईपीएल खेलने को तैयार हैं इस बार लखनऊ सुपर ज्वाइंट ने उन्हें खरीदा है अपना वैस्ट विकेट वे ऋषभ पंत को आउट करने को मानते हैंबकैरियर का सर्वश्रेष्ठ मैच वे 2022 का वह मैच मानते हैं जिसमें वे मैन आफ द मैच बने थे। पेसरों द्वारा बाउंड्री पर लंबी दौड़ के बाद पकड़ने वाले कैच में लंबाई की अहम भूमिका मानते हैं। वहीं 6 फिट 3 इंच के इस युवा क्रिकेटर की देश को खेलने की इच्छा है T-20 में बालिंग को वे चेलेंजिंग मानते हैं जब बैट्समैन शाट मार रहा होता है और बालर बचने की कोशिश करता है।
आईपीएल क्रिकेटर ने सम्भल के बहजोई में पत्रकारों से बात की। आईपीएल के आगामी सीजन में वे लखनऊ सुपर जायंट की ओर से खेलते नजर आएंगे जिसके लिए वे जम कर पसीना बहा रहे हैं। T-20 को उन्होंने बालर के लिए चेलेंजिंग क्रिकेट बताया जिसमें बैट्समैन शाट मारता है और बालर बचने की कोशिश करता है। 2018 से आईपीएल खेल रहे मोहसिन चोट की वजह से पिछले साल नहीं खेल पाए थे अब लखनऊ सुपरजायंट से करार पर बेहद खुश हैं। आमतौर पर पेसरों द्वारा लंबी दौड़ लगा कर बाउंड्री पर पकड़े जाने वाले कैच में वे लंबाई की बहुत भूमिका मानते हैं आपको बता दें कि मोहसिन 6 फिट 3 इंच लंबे हैं वहीं मोहसिन की इच्छा देश के लिए क्रिकेट खेलने की है। आईपीएल से युवा क्रिकेटरों को मौका मिलने तथा भारतीय क्रिकेट में वे युवाओं को कैरियर के बहुत अवसर मानते हैं।
What's Your Reaction?