Sambhal : संगीत सोम के मिनी पाकिस्तान वाले बयान पर क्या बोले हिंदू मुस्लिम
सम्भल के दंगे रोजगार का अभाव जैसी तमाम सारी वजह लोग बताते हैं। मौजूदा समय में सम्भल शहर में 80% मुस्लिम एवं लोकसभा क्षेत्र में करीब करीब हिंदू मुस्लिम
Report : उवैस दानिश, सम्भल
बीजेपी नेता संगीत सोम ने पश्चिम यूपी में मुस्लिमों की तेजी से आबादी बढ़ने तथा कई जिलों के मिनी पाकिस्तान बनने का बड़ा दाबा किया है। सम्भल में भी मुस्लिमों की अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है सम्भल के बाद सम्भल में डेमोग्राफी चेंज होने की आवाजें उठी हैं सदन में सीएम योगी ने भी सम्भल को लेकर तमाम बढ़ी बातें कहीं थीं वहीं सम्भल में मुस्लिमों की आबादी बढ़ने एवं हिंदुओं की आबादी घटने की बात को यहां के हिंदू मुस्लिम सभी मानते हैं अपने अपने तरीके से इसकी अलग अलग वजह बताते हैं सम्भल के दंगे रोजगार का अभाव जैसी तमाम सारी वजह लोग बताते हैं।
मौजूदा समय में सम्भल शहर में 80% मुस्लिम एवं लोकसभा क्षेत्र में करीब करीब हिंदू मुस्लिम की आधी आधी आबादी है। सम्भल में आबादी को लेकर लोगों से उनके मन की समझने की कोशिश की है। मुस्लिम धर्मगुरु मौहम्मद मियां ने संगीत सोम के बयान पर कुछ कहने से मना किया वहीं उन्होंने भारत के साथ ही पूरी दुनियां में आबादी बढ़ने की बात कही है उन्होंने सनातन धर्म को भी इस्लाम ही बताया है। हिंदूवादी नेता अक्षित अग्रवाल ने सम्भल में हिंदुओं के घटने की वजह पिछली सरकार में दंगे एवं अत्याचार बताए हैं। वहीं धार्मिक नगर नेता कमेटी के अध्यक्ष शाहिद मंसूदी ने धर्मांतरण से मुस्लिम आबादी बढ़ने की बात कही है उन्होंने कहा कि मुस्लिम ज्यादा हैं तो आबादी बढ़ेगी।
- मुसलमानों को क्या कहीं फेंक दिया जाएगा?
हिंदूवादी नेता अजय शर्मा ने निश्चित रूप से सम्भल में डेमोग्राफी चेंज होने की बात कही है। वहीं मुस्लिमों पर अल्लाह की देन बता कर आबादी बढ़ाने सम्भल में दंगे असुरक्षा पलायन की वजह से सम्भल में हिंदुओं के घटने एवं मुस्लिम आबादी बढ़ने की बढ़ी बातें कही हैं। सम्भल में फतवेबाजी से हिंदुओं के कमजोर होने की वजह से पलायन को आबादी में बढ़ा बदलाव होने का दाबा किया है। आबादी को लेकर कई चौंकाने वाली बातें एवं बयान सामने आए हैं।
Also Click : Sambhal : भाजपा हो खुश, मुसलमान ले रहे राम श्याम लक्ष्मण का नाम
What's Your Reaction?









