Viral News: सड़क पर टहल रहा था कपल, तभी स्कूटी से आई पापा की परी, कर दिया बड़ा एक्सीडेंट।
सोशल मीडिया पर आपके पापा की परी से जुड़े तमाम वीडियो आपको मिल जाएंगे। इसमें पापा के परी की वीडियो आपको खूब हँसाने का काम....
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। जिसमें देखा गया है कि एक कपल सड़क पर टहल रहा होता है तभी स्कूटी पर सवार एक लड़की आती है और दोनों को टक्कर मार देती है जिसके बाद आगे क्या होता है, आप इसके बारे में विस्तार से जान सकते हैं।
- पापा की परी ने कपल को उड़ाया
सोशल मीडिया पर आपके पापा की परी से जुड़े तमाम वीडियो आपको मिल जाएंगे। इसमें पापा के परी की वीडियो आपको खूब हँसाने का काम करेंगे। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि पापा की परी के वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन अपलोड किए जाते हैं जिसमें पापा की परी ऐसे कारनामें करती हैं कि लोग खुदवा खुद लड़की को पापा की परी कहने लगते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा गया है कि एक आदमी अपनी पत्नी के साथ गली में टहलते हुए जा रहा है।
इसी दौरान वहां एक लड़की तेजी से अपने स्कूटी पर आती है और वो आदमी को इतने जोर से टक्कर मारती है कि वो हवा में उड़ते हुए कुछ दूर जाकर गिर जाता है। लड़की भी स्कूटी के साथ नीचे गिर जाती है और उसके बाद वो खुद उठकर एक जगह खड़ी हो जाती है। टक्कर के बाद उस आदमी की पत्नी और कुछ अन्य लोग भागकर उसके पास उठाने के लिए जाते हैं। वीडियो कब और कहां का है इसके बारे में अभी तक पता नहीं चल सका है लेकिन लड़की की हरकत को देखकर लोग उसको गलत ठहरा रहे।
- वायरल वीडियो पर लोगों ने किये कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को @VishalMalvi_ नाम से X प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है 'दीदी को कोई कुछ नहीं बोलेगा, गलती भैया की है जो रोड पर चल रहे।' इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं अभी तक इस वीडियो को 4550 लोग देख चुके हैं जबकि 331 लोगों ने वीडियो पर लाइक किए हैं। तो वहीं कुछ यूजर वीडियो पर कमेंट करते हुए दिखाई दिए। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा दीदी को कोई कुछ नहीं बोलेगा। दूसरे यूजर ने लिखा हां भाई लड़कियों की गलती कहां होती है। तीसरे यूजर ने लिखा दीदी भोली हैं। चौथे यूजर ने लिखा हां भैया की गलती है। जबकि का यूजर्स वीडियो पर हंसने वाली इमोजी लगाकर लाइक कर रहे।
Didi ko koi kuch nahi bolega , galti bhaiya ki hai jo road ke chal rahe ???? pic.twitter.com/k3Lbgt71ez — Vishal (@VishalMalvi_) March 10, 2025
What's Your Reaction?