Viral News: बुजुर्गों ने नागिन धुन पर किया ऐसा डांस, लोग रह गए हक्के-बक्के, देखें विडियो।
एक वीडियो सोशल मीडिया पर डांसिंग से जुड़ा वायरल हो रहा है जिसमें उम्र की कोई भी सीमा नहीं है। वायरल हो रहे वीडियो ....

सोशल मीडिया पर बुजुर्गों का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें कुछ बुजुर्ग एक कमरे में नागिन की धुन पर ऐसा डांस कर रहे हैं। जिसे देखने के बाद लोग हक्के-बक्के रह गए। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया तो लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे।
- बुजुर्गों ने गजब का किया डांस
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। जहां आपके मनोरंजन के लिए रोजाना हजारों-लाखों की संख्या में वीडियो बनाए जाते हैं और उनको सोशल मीडिया पर शेयर किया जाता है। ऐसे में कुछ वीडियो तो कॉमेडी से जुड़े बनाए जाते हैं तो कुछ वीडियो डांसिंग से जुड़े बनाए जाते हैं। लेकिन इन वीडियो में ना तो उम्र की सीमा होती है और ना ही किसी तरीके का तजुर्बा होता है। ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर डांसिंग से जुड़ा वायरल हो रहा है जिसमें उम्र की कोई भी सीमा नहीं है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया है कि पार्टी के दौरान जैसे ही साउंड बॉक्स में नागिन धुन बजना शुरू होता है वैसे ही अंकल लोगों का अद्भुत डांस शुरू हो जाता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंकल लोग नागिन धुन पर नाग बने अपनी कमर खूब मटका रहे हैं। उनमें से कोई नाग बन फुफकारते नजर आ रहा है तो कोई डसने के लिए तैयार खड़ा है। सभी लोग अपने अपने कला का प्रदर्शन करने को आतुर हैं। कुछ अंकल तो ऐसी हैं जो की धुन पर लॉट-लॉट कर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Also Read- Viral News: ससुराल वाले ले घर लें आए GYM वाली बहू, अब डर के मारे सभी की निकल रही हवा।
- वायरल वीडियो पर लोगों ने किये मजेदार कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को @OfficialSPatel_ नाम से X प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो को अभी तक 50,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं तो वहीं हजारों लोगों ने वीडियो पर लाइक किए हैं। तो कुछ यूजर्स ऐसे हैं जो की वीडियो पर कमेंट करते हुए दिखाई दिए हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा इंसान इतना अकेलेपन से ग्रस्त है कि सेवानिवृत्त होने के बाद दिल बहलाए रखने के लिये बच्चों की तरह खेलना पड़ता है और ख़ुद के नाती पोते ना हों तो अपनी उम्र के लोगों के साथ ही खेलना पड़ता है, फिर ऐसे लोगों का उसे 'सौभाग्य' से मिल जाना दर्शाता है कि इस समस्या से कितने सारे लोग ग्रस्त हैं। दूसरे यूज़र ने लिखा उम्र की कोई भी सीमा नहीं होती है, अंकल जी अच्छे से जश्न मना रहे हैं। इसी के साथ कई यूजर्स इमोजी लगाकर वीडियो पर लाइक कर रहे हैं।
नागिन डांस तो बहोत देखे होंगे
इसे भी देखो..???? ????
दिल तो हमेशां जवान रहता है।❤️???? pic.twitter.com/0j0uJcFu24 — Ⓢ.Ⓟ (@OfficialSPatel_) February 20, 2025
What's Your Reaction?






