Political News: विधानसभा में विधायक ने की अजीब मांग, बोले- पुरुषों को हर हफ्ते दी जाए दो शराब की बोतल।
कर्नाटक में विधानसभा सत्र के दौरान एक विधायक ने ऐसी मांग की जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान हो गया। जनता दल (सेक्यूलर) के विधायक...
कर्नाटक की विधानसभा में एक विधायक के द्वारा शराब को लेकर एक बयान दिया गया जिसमें उन्होंने कहा कि हर हफ्ते पुरुषों को दो शराब की बोतले देना चाहिए।
- विधायक ने विधानसभा में की अजीब मांग
कर्नाटक में विधानसभा सत्र के दौरान एक विधायक ने ऐसी मांग की जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान हो गया। जनता दल (सेक्यूलर) के विधायक एमटी कृष्णप्पा ने कहा कि सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही है। लेकिन पुरुषों के लिए सरकार कोई भी योजना नहीं चला रही है। हम सरकार से मांग करते हैं कि पुरुषों को भी हर सप्ताह 2 बोतल मुफ्त शराब दी जाए। उन्होंने यह बयान बुधवार को विधानसभा में कहा।
- मुझे गलत मत समझिए
विधानसभा में बोलते हुए एमटी कृष्णप्पा ने अध्यक्ष सभापति के सामने बोलते हुए कहा कि मुझे आप गलत मत समझिए। जब आप सभी को ₹2000 मुफ्त में देने का काम करते हैं, आप लोगों को मुफ्त में बिजली देने का काम करते हैं, तो यह पैसा तो हमारा है? तो लोगों को हर हफ्ते दो शराब की बोतले क्यों नहीं मिल सकती? हर महीने पैसे देना संभव नहीं है, है न? बस दो बोतल। यह हमारा पैसा है जो शक्ति योजना, मुफ्त बस और करंट के लिए दिया जा रहा है, है न? तो ऐसे में पुरुषों को हर हफ्ते दो बोतल देने में क्या हर्ज है? इसे आप जल्द से जल्द करवाइए।
Also Read- Maharashtra News: देवेंद्र फडणवीस ने अपने मंत्रियों को दी नसीहत, बोले- राज धर्म का करें पालन।
- विधायक के बयान पर उठे सवाल
विधायक के द्वारा शराब को लेकर दिए गए अजीबोगरीब बयान पर सवाल उठाते हुए दिखाई दिए। उनके बयान के बाद केजे जॉर्ज ने कहा कि आप मेहनत कीजिए चुनाव जीतीये और जब चुनाव जीत जाए तो उसे लागू कीजिए। आगे कहा कि हम शराब पीने के मामलो को कम करना चाहते हैं। इस तरीके के बयान से लोग शराब के आदि होंगे फिर जगह-जगह पर उत्पाद मचाएंगे और हंगामा करेंगे।
What's Your Reaction?