Ballia News: अंतरप्रांतीय गिरोह का खुलासा- एटीएम कार्ड के जरिए फ्रॉड करने वाले चार को पुलिस ने दबोचा।
मुठभेड़ में 01 आरोपी बदमाश घायल, जिनके कब्जे से 63 एटीएम कार्ड व हथियार कारतूस बरामद ...

Report- S.Asif Hussain zaidi
खबर बलिया के हल्दी थाना क्षेत्र से है जहां बीती रात थाना पुलिस को गश्त के दौरान चेकिंग करते समय रात के 02 बजे मुखबिर की सूचना पर हृदययाचक तिराहे से पीपा पुल पर जाने वाले रास्ते पर एक कार से जाते हुए चार संदिग्ध लोगों को पुलिस रोककर चेकिंग करना चाहा। लेकिन चारों उतरकर भागने की कोशिश करने लगे और उन चारों में एक व्यक्ति ने पुलिस टीम पर असलहे से हमला कर दिया।
हल्दी थानाध्यक्ष विश्वदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली और घायल वह हो गया पुलिस टीम ने आवश्यक बल प्रयोग करते हुए चारो अभियुक्तो दबोच कर पूछताछ की घायल हुआ व्यक्ति अपना नाम बच्चा लाल पुत्र रामचंद्र महतो निवासी हरदिया थाना रघुनाथपुर जिला मोतिहारी पूर्वी चंपारण जिसकी उम्र लगभग 27 वर्ष जिसे पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल ले आयी जबकि अन्य प्रणाम साहब कुमार पुत्र नारद महतो निवासी मडिया बरियारपुर थाना प्यार कोठी जिला मोतिहारी पूर्वी चंपारण बिहार उम्र लगभग 32 वर्ष तीसरा मदन महतो पुत्र वासुदेव महतो निवासी पंडितपुर थाना परहाट कोठी जिला मोतिहारी पूर्वी चंपारण बिहार उमर 37 वर्ष और लाल बाबू पुत्र श्रवण महतो निवासी पंडित पुर थाना पियरा कोठी जिला मोतिहारी पूर्वी चंपारण उम्र लगभग 38 वर्ष बताया।
हिरासत में लेकर तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से दो अवैध तमंचा 315, बोर ,2 जिंदा कारतूस खोखा और 63 अदद एटीएम अलग-अलग बैंकों के एक अदद आई 20 वाहन और 5200 रूपये नगद पुलिस ने बरामद कर चारों से अलग-अंलग पूछताछ में बताएं कि हम लोग का एक गैंग है जो बलिया वह अन्य स्थानों पर सीधे-साधे लोगों से एटीएम कार्ड फ्रॉड करके उनका पैसा निकाल लेते हैं या ट्रांसफर कर लेते हैं और हम सभी चारों फ्रॉड किए गए पैसे को आपस में बांट लेते हैं
Also Read- Lucknow News: गोमती नगर विस्तार, गोसाईंगंज व सरोजनीनगर में अवैध प्लाटिंग पर गरजा LDA का बुलडोजर
चारों के द्वारा बताया गया कि हम सब बलिया में कई बार आकर घटना कर चुके हैं और इसी तरह हम बलिया के अलावा यूपी के अन्य जनपदों और दिल्ली मे भी इस तरह का काम करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध बलिया दिल्ली सहित अन्य जगहों पर विभिन्न मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्ति के विरुद्ध थाना हल्दी द्वारा विधिक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय किया।
What's Your Reaction?






