Viral News: जेब्रा (Zebra) ने मौत को दी मात, मगरमच्छ (Crocodiles) के चुंगुल से ऐसे बचाई जान...
वायरल वीडियो में देखा गया है कि नदी में एक जेब्रा (Zebra) को मगरमच्छों (Crocodiles) के एक झुंड ने घेर रखा है। उनमें से एक मगरमच्छ...
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक जेब्रा (Zebra) मगरमच्छों (Crocodiles) से गिरा हुआ दिखाई देता है लेकिन उसके बावजूद भी काफी संघर्ष करने के बाद जेब्रा (Zebra) अपनी जान बचा लेता है।
- जेब्रा ने मगरमच्छों (Crocodiles) से ली टक्कर
मगरमच्छ (Crocodiles) के बारे में हर कोई जानता है कि अगर इसकी चंगुल में कोई आ जाता है तो उसका बचना नामुमकिन होता है। मगरमच्छ पानी का राजा होता है। अगर कोई पानी में दस्तक देता है तो मगरमच्छ (Crocodiles) उसको छोड़ता नहीं है। लेकिन मगरमच्छ (Crocodiles) को मात देने का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा गया है कि नदी में एक जेब्रा (Zebra) को मगरमच्छों (Crocodiles) के एक झुंड ने घेर रखा है। उनमें से एक मगरमच्छ (Crocodiles) जेब्रा पर लगातार हमला कर रहा है और उसे अपना शिकार बनाने की कोशिश कर रहा है। जेब्रा मगरमच्छ (Crocodiles) के लगातार किए जा रहे वार से खुद को बचाते हुए उसके जबड़े को अपने दांतों से पकड़ लेता है। जेब्रा उस मगरमच्छ (Crocodiles) को अपने दांतों से जोर से पकड़े रहता है। इधर कुछ अन्य मगरमच्छ (Crocodiles) भी उस जेब्रा (Zebra) पर लगातार हमले करते जा रहे थे। लेकिन जेब्रा अपनी हिम्मत नहीं हारता है सभी से मुकाबला करते हुए धीरे-धीरे किनारे पर पहुंच जाता है और अपनी जान बचा लेता है।
Also Read- Viral News: कोक के साथ मिलकर बन गई आमलेट, लोग बोले- हे प्रभु ये सब क्या देखना पड़ रहा है
- वायरल वीडियो पर लोगों ने किये कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम से X प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो को अभी तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं तो वहीं डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने इस पर लाइक भी किए हैं। तो कई यूजर्स वीडियो पर कमेंट करते हुए भी दिखाई दिए हैं। एक यूजर ने वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा जेब्रा (Zebra) तो मगरमच्छों (Crocodiles) के झुंड पर भारी पड़ा। दूसरे ने लिखा जेब्रा (Zebra) अंत तक हार नहीं माना और मगरमच्छों (Crocodiles) के झुंड को सबक सिखाकर निकल गया। तीसरे ने लिखा ऐसी खतरनाक स्थिति में जो लड़ पाएगा वहीं, जीत पाएगा। चौथे ने लिखा जो जीता वो सिकंदर।
That zebra bit the damn croc ???? pic.twitter.com/EcUCNHTv11 — Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) January 8, 2025
What's Your Reaction?