Viral News: शख्स को चप्पल चोरी होने का था डर, फिर निकाला नया तरीका...
कई लोग अपनी चप्पलों को चोरी होने से बचाने के कई तरकीब निकलते हैं लेकिन उसके वावजूद भी अपनी चप्पल को चोरी होने से नहीं बचा पाते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर चप्पल से जुड़ा एक वीडियो इस वक्त तेजी के साथ वायरस हो रहा है...
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक शख्स और चप्पल से जुड़ा हुआ है। जिसमे देखा जाता है की शख्स चप्पल को चोरी होने से बचाने के लिए एक आसान तरीका बताता है।
शख्स ने बचाई चोरी होने से चप्पल
अक्सर देखा जाता रहा है कि धार्मिक स्थल पर आप जाते हैं तो वहां पर आपकी चप्पल को कोई ना कोई चुरा लेता है। जिसके बाद आपको काफी दुख होता है और आप निराश होकर नंगे पैर अपने घर पहुंचते हैं। ऐसे में कई लोग अपनी चप्पलों को चोरी होने से बचाने के कई तरकीब निकलते हैं लेकिन उसके वावजूद भी अपनी चप्पल को चोरी होने से नहीं बचा पाते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर चप्पल से जुड़ा एक वीडियो इस वक्त तेजी के साथ वायरस हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा गया है कि एक शख्स से वीडियो बनाता हुआ आता है और बताता है कि अगर आपको अपनी चप्पलों को चोरी होने से बचाना है तो आपको एक चप्पल को एक साइड और दूसरी चप्पल को दूसरी साइड में उतार देना चाहिए जिससे आपकी चप्पल कभी भी चोरी नहीं होगी। वीडियो में देखा गया है कि शख्स किसी मंदिर के बाहर खड़ा हुआ दिखाई दिया है।
वायरल वीडियो को लेकर लोगों ने किये कमेंट
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को rana_ka_rayta के नाम से इंस्टाग्राम की आईडी से अपलोड किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में "चप्पल सुरक्षित"मजेदार जोक्स भी लिखा गया है। वही वायरल हो रहे वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं जबकि साढ़े 4 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किए हैं। वहीं का यूजर्स वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए भी दिखाई दिए हैं। एक यूजर्स ने वायरल वीडियो पर लिखा एक साथ में होती तो भी कोई नहीं लेता ये चप्पल। दूसरे यूजर ने लिखा भाई ये चप्पल तो चोर भी नहीं लेगा। तीसरे यूजर ने लिखा चलो अब दोनों तरफ ढूंढ के चुरा लेंगे। चौथे यूजर ने लिखा इससे अच्छी वो पहनकर आया होगा चुराने। इसी के साथ-साथ बाकी के यूजर्स भी चप्पल टेक्निक को लेकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
What's Your Reaction?









