Political News: अकबरुद्दीन ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ के बयान पर किया पलटवार, "अभी 15 मिनट बाकी है"
योगी आदित्यनाथ जहां भी जाते हैं इस नारे का इस्तेमाल जरूर करते हैं। अब इस नारे को लेकर छोटे ओवैसी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ललकार है। उन्होंने संभाजी नगर में अपने पार्टी के प्रत्याशी....
महाराष्ट्र में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे एआइएमआइएम पार्टी के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर से 15 मिनट वाला बयान दोहराया है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अभी 15 मिनट बाकी है।
बंटेंगे तो कटेंगे नारे पर अकबरुद्दीन ओवैसी का पलटवार
महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बयान बाजी काफी तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के द्वारा दिए गए बंटेंगे तो कटेंगे का नारे काफी पॉपुलर होता हुआ दिखाई दे रहा है। योगी आदित्यनाथ जहां भी जाते हैं इस नारे का इस्तेमाल जरूर करते हैं। अब इस नारे को लेकर छोटे ओवैसी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ललकार है। उन्होंने संभाजी नगर में अपने पार्टी के प्रत्याशी के लिए एक सभा को संबोधित करते हुए कहा रात के 09:45 पर कहा कि ‘कैंपेनिंग का टाइम 10 बजे, अभी 15 मिनट बाकी है।’ बता दें कि कुछ साल पहले अकबरुद्दीन ने कथित तौर पर ‘15 मिनट’ का जिक्र करते हुए एक विवादित भाषण दिया था। उन्होंने अपनी सभा में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने का काम किया।
जितना हिंदुस्तान आपका उतना मेरा
अकबरुद्दीन ओवैसी ने सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बटोगे तो काटोगे के बयान पर कहा कि ऐसे बयान देश में नफरत फैलाने के लिए दिए जा रहे हैं। हिंदू मुस्लिम को अलग-अलग करने के लिए किया जा रहे हैं। ऐसे बयान देने से किया देश चल सकेगा।मैं ये कहूंगा कि बीफ के नाम पर, मॉब लिंचिंग और घर वापसी के नाम पर, टोपी पहनने के नाम पर, दाढ़ी रखने के नाम पर तो तुम बांट रहे हो। क्या इससे मुल्क कमजोर नहीं हो रहा है? उन्होंने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए कहा कि जितना यह हिंदुस्तान आपका है उतना हमारा भी है। उन्होंने सभा में मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है कि वह एकजुट होकर पार्टी के प्रत्याशियों को वोट दें।
What's Your Reaction?