Crime News: सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्तार, मांगे थे दो करोड रुपए
सलमान खान के कार्यालय पर फोन कॉल के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले को पुणे पुलिस ने गंभीरता के साथ लिया नंबर को ट्रेस किया तो पता चला कि आरोपी कर्नाटक में मौजूद है...
फिल्म अभिनेता सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। इन धमकियों के बीच महाराष्ट्र पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम भी कर रही है। पुलिस के द्वारा एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी।
राजस्थान का निकला आरोपी
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है। कुछ आरोपी तो सलमान खान का बाबा सिद्दीकी जैसा हश्र करने की बात कह रहे है तो कुछ आरोपी फिरौती मांग रहे हैं। ऐसा ही एक मामला फिर से देखने को मिला जहां पर सलमान खान के कार्यालय पर फोन कॉल के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले को पुणे पुलिस ने गंभीरता के साथ लिया नंबर को ट्रेस किया तो पता चला कि आरोपी कर्नाटक में मौजूद है। पुणे पुलिस कर्नाटक के लिए रवाना हुई और हावेरी इलाके में पहुंची जहां पर पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार करने का काम किया गया। बताया गया कि पकड़ा गया आरोपी राजस्थान का रहने वाला है और वह 3 महीने से मजदूरों के साथ में रह रहा था।
आरोपी ने मांगे थे दो करोड रुपए
बताते चले की हाल ही में कुछ लोगों के द्वारा सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इन मामलों को मुंबई पुलिस ने गंभीरता के साथ लिया और आरोपियों को गिरफ्तार भी किया। वही अबकी बार जो मामला सामने आया है। उसमें सलमान खान की कार्यालय पर कॉल करके धमकी दी गई थी और दो करोड रुपए मांगे गए थे। इसी के साथ-साथ मांग की गई थी कि सलमान खान काले रंग के मामले में उनके समाज के लोगों से माफी मांगे। पकड़े गए आरोपी ने दावा किया था कि वह बिश्नोई समाज से ताल्लुक रखता है। फिलहाल में पकड़े गए आरोपी से पुणे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।
What's Your Reaction?