Crime News: पूर्व पीएम की मूर्ति पर रखे गए जूते, कांग्रेस ने दूध से नहलाया
मध्य प्रदेश के भोपाल में शरारती तत्वों के द्वारा देश की पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर जूते रखे जाने का मामला अब काफी गरमाता हुआ दिखाई देने लगा है। इस हरकत को लेकर कांग्रेस पार्टी ने काफी नाराजगी जताई है।
उत्तर प्रदेश से एक मामला सामने आया है जहां पर शरारती तत्वों के द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर जूते रखे गए। जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो प्रशासन हरकत में आ गया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
शरारती तत्वों के द्वारा रखें गए जूते
मध्य प्रदेश के भोपाल में शरारती तत्वों के द्वारा देश की पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर जूते रखे जाने का मामला अब काफी गरमाता हुआ दिखाई देने लगा है। इस हरकत को लेकर कांग्रेस पार्टी ने काफी नाराजगी जताई है। बताते चले कि मामला पुलिस आयुक्त कार्यालय के एक चौराहे का है। यहां पर देश की पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति लगी हुई है। जिस पर समय-समय पर माल्यार्पण और साफ सफाई होती रहती है।
लेकिन कुछ शरारती तत्वों के द्वारा उनकी प्रतिमा के साथ ऐसी हरकत की गई है। इसके बारे में किसी को जानकारी तक नहीं हो सके। शरारती तत्वों के द्वारा प्रतिमा के दोनों कंधों पर एक-एक जूते को रखा गया है। किसी के द्वारा इसकी फोटो को खींचा गया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। जब तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और नेता सरकार के खिलाफ मैदान में उतर आये और कार्रवाई की मांग करने लगे।
कांग्रेस ने सरकार और पुलिस पर साधा निशाना
पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर जूते रखे जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो कांग्रेस पार्टी की तरफ से पुलिस प्रशासन पर लापरवाही के सवाल खड़े हो गए। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पुलिस आयुक्त कार्यालय के पास में ऐसी घटना घटी है तो सोचो प्रदेश में रोजाना कैसी-कैसी घटनाएं घटती होंगी। कांग्रेस पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ऐसी घटना काफी निंदनीय है। जिस देश की पूर्व प्रधानमंत्री ने इसको सब कुछ दिया उनकी प्रतिमा पर लोग माला पहनते थे अब लोग उनकी प्रतिमा पर जूते रख रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि ऐसे दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं कांग्रेस पार्टी की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा को दूध से नहलाने का काम किया गया।
What's Your Reaction?