Political News: ओवैसी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बोले- पाकिस्तान से आ रहे हैं आतंकी क्यों नहीं रोक रहे?
जम्मू कश्मीर में कुछ दिनों से देखा जा रहा है लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। गोलीबारी हो रही है जिसकी वजह से आम लोगों के साथ-साथ भारतीय सेना को भी अपनी जान गंवानी पड़ रही है।
असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधने का काम किया है। उन्होंने सरकार से पूछा है कि पाकिस्तान से लगातार आतंकी भारत में आ रहे हैं आप उन्हें क्यों नहीं रोक रहे हैं?
जम्मू कश्मीर में बढ़ रही आतंकी घटनाएं
जम्मू कश्मीर में कुछ दिनों से देखा जा रहा है लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। गोलीबारी हो रही है जिसकी वजह से आम लोगों के साथ-साथ भारतीय सेना को भी अपनी जान गंवानी पड़ रही है। ऐसे में लगातार भारतीय सेना भी आतंकियों का खात्मा करती हुई दिखाई दे रही है। इन घटनाओं को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है।
Also Read: Crime News: पत्नी को पति पर आया गुस्सा काट दिया प्राइवेट पार्ट, महिला फरार
ए आईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधने का काम किया है। उन्होंने सरकार से पूछा है कि पाकिस्तान से आकर आतंकवादी हमारे नागरिकों की हत्या कर रहे हैं। अभी यूपी के दो गरीब मजदूरों को गोली मार दी। ये तो मोदी सरकार की नाकामी है कि पाकिस्तान से आतंकवादी आकर हमारे नागरिकों की हत्या कर रहे हैं और सरकार हाथ पैर हाथ रखी हुई बैठी है ऐसा क्यों?
आतंकियों के खिलाफ मोदी सरकार क्या कर रही?
असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार से पूछा है कि मैं लगातार कह रहा हूं कि पाकिस्तान से आतंकी आ रहे हैं उनको आप क्यों नहीं रोक रहे? आपको उनका रोकना चाहिए उनको गिरफ्तार करना चाहिए। सरकार की जिम्मेदारी है कि आतंकियों को गिरफ्तार किया। जबकि सभी को पता है कि कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी उपराज्यपाल के पास में होती है। अगर आतंकी हमले हो रहे हैं तो बीजेपी को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
#WATCH बडगाम आतंकी हमले पर JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी उपराज्यपाल के पास है और अगर वहां आतंकी हमले हो रहे हैं तो भाजपा को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। मैं कह रहा हूं कि पाकिस्तान से आतंकी आ रहे हैं, आप उन्हें… pic.twitter.com/RwS0FshJyI — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2024
देश में नरेंद्र मोदी की सरकार आतंकी हम लोग को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। बताते चले कि ओवैसी ने यह बयान जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के बयान पर दिया है। क्योंकि उन्होंने कहा था आतंकी हमलों के पीछे राज्य को अस्थिर करने की साजिश की आशंका जताई थी। आगे कहा था कि ऐसा उस वक्त हो रहा है जब प्रदेश में हमारी सरकार बनी है। हम चाहते हैं कि आतंकियों को गोली नहीं मारी जाए बल्कि उनको गिरफ्तार किया जाए और उनसे पूछताछ की जाए तब पता चल पाएगा कि इसके पीछे कौन है।
What's Your Reaction?