Crime News: दुर्घटना में मरने वालों का उड़ाया मजाक, तो पुलिस ने की कार्रवाई
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में 2 दिन पहले एक बड़ा हादसा हो गया था। बताया गया था कि एक बस में सवार होकर कई लोग जा रहे थे तभी अचानक से चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस नीचे खाई में जा गिरी। इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई थी ...
उत्तराखंड में सड़क दुर्घटना के दौरान एक गाड़ी गहरी खाई में जाग रही थी साथ में 36 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर दो लड़कों के द्वारा मजाक उड़ाया गया वह पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एक को गिरफ्तार कर लिया।
सड़क दुर्घटना में 36 लोगों की हुई थी मौत
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में 2 दिन पहले एक बड़ा हादसा हो गया था। बताया गया था कि एक बस में सवार होकर कई लोग जा रहे थे तभी अचानक से चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस नीचे खाई में जा गिरी। इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल भी हो गए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद राहत बचाव की टीम मौके पर पहुंची थी जहां पर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। वही इस घटना के बाद कुछ दो लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया गया और इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए एक को गिरफ्तार कर लिया।
दो लड़कों ने सोशल मीडिया पर उड़ाया था मजाक
सड़क दुर्घटना में 36 लोगों की मौत के बाद आमिर और जाकिर खान के द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर किया गया। जिसमें आमिर के द्वारा लिखा गया कि हैप्पी दिवाली फ्री होम डिलीवरी। तो वहीं जाकिर खान ने भी पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा बाबा केदारनाथ में इन सभी को बुला लिया। वही जब ये नफरतीपोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो अल्मोड़ा पुलिस हरकत में आ गई पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आमिर को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया आमिर नैनीताल का रहने वाला है। जो कि इस तरीके की पोस्ट को शेयर कर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा था। जबकि जाकर अभी भी फरार है जिसकी पुलिस के द्वारा तलाश की जा रही है।
What's Your Reaction?