Crime News: दरोगा ने शख्स को दी तालिबानी सजा, वीडियो हुआ वायरल तो हो गई कार्रवाई

उत्तर प्रदेश से पुलिस कर्मियों के अजीबोगरीब कारनामों की तस्वीर हमेशा से सामने आती रही है। कुछ तस्वीरें लोगों की मदद करते हुए सामने आती है तो कुछ तस्वीरें ऐसी भी सामने आती है जिसमें पुलिसकर्मी लोगों को अपनी वर्दी का रौब....

Nov 8, 2024 - 11:00
 0  18
Crime News: दरोगा ने शख्स को दी तालिबानी सजा, वीडियो हुआ वायरल तो हो गई कार्रवाई

 

इटावा में एक दरोगा का एक शख्स को तालिबानी तरीके से सजा देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस के अधिकारी हरकत में आ गए। पूरे मामले को गंभीरता से लिया और दरोगा के खिलाफ कार्रवाई कर दी।

जालिम दरोगा ने शख्स को बेल्ट से पीटा

उत्तर प्रदेश से पुलिस कर्मियों के अजीबोगरीब कारनामों की तस्वीर हमेशा से सामने आती रही है। कुछ तस्वीरें लोगों की मदद करते हुए सामने आती है तो कुछ तस्वीरें ऐसी भी सामने आती है जिसमें पुलिसकर्मी लोगों को अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए उनको बेरहमी से पीटते भी है। ऐसा ही एक वीडियो इटावा जिले के सामने आया है। जहां पर एक दबंग दरोगा को इस कदर एक शख्स पर गुस्सा आ गया कि उसने शख्स को जमीन पर गिराकर उसको बेल्ट से जमकर पीटा। वीडियो में देखा गया कि दरोगा एक के बाद एक शख्स के ऊपर बेल्ट बरसाता रहा। वहीं पास में मौजूद दूसरा पुलिसकर्मी चुपचाप खड़ा रहा।

दबंग दरोगा पर पुलिस अधिकारी ने की कार्रवाई

दबंग दरोगा के द्वारा शख्स को पीटे जाने का मामला बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महेवा चौकी इलाके का है। यहां पर चौकी प्रभारी जगदीश भाटी किसी मामले को लेकर एक शख्स को बेल्ट से पीटते है। जिस जगह पर शख्स को पीटा जाता है वह किसी का मकान लगता है। वहीं पास में मौजूद किसी के द्वारा इस वीडियो को अपने कमरे में कैद कर लिया जाता है। जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ke संज्ञान में आता है। पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जगदीश भाटी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया जाता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow