देवबंद पहुंचने पर उच्च शिक्षा मंत्री का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत।
- देवबंद वासियों को टोल मुक्त कराने की मांग।
देवबंद: प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय शनिवार को देवबंद पहुंचे।यहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र से जुड़ी समस्याएं मंत्री के समक्ष रख उनके निवारण की मांग की।
भाजपा जिला महामंत्री डा. पवन सवई के आवास पर हुए कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष डा.महेंद्र सैनी समेत कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री का पटका पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किया।इस दौरान जिला मंत्री विपिन भारतीय व नितिन गुप्ता ने प्रभारी मंत्री को सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे स्थित टोल प्लाजा पर देवबंद वासियों को होने वाली परेशानी से अवगत कराया।
कहा कि देवबंद नगर हाइवे स्थित टोल प्लाजा से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है इसके बावजूद भी यहां के लोगों से पूरा टोल टैक्स वसूला जाता है। उन्होंने नगरवासियों को टोल टैक्स मुक्त कराए जाने की मांग की।साथ ही छात्रों के हित में राजकीय डिग्री कालेज देवबंद में साइंस एवं बायोलोजी की कक्षाएं शुरू कराने की मांग भी रखी।
प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री से मिलकर समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन दिया।इस मौके पर रोबिन मित्तल,डा. नरेश सवई,बिरम सिंह सैनी,रोबिन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?