Saharanpur: लाइव मौत का वायरल वीडियो- दुकान पर सामान मांगते ही जमीन पर ढेर हुए मनोज मित्तल, सब कुछ सेकंडों में खत्म।
मौत से सामना, कहने में ही बड़ा भयावह लगता है! (मौत शब्द छोटा- डर बड़ा) जी हां ऐसा ही एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति
सहारनपुर: मौत से सामना, कहने में ही बड़ा भयावह लगता है! (मौत शब्द छोटा- डर बड़ा) जी हां ऐसा ही एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति जिसका नाम मनोज मित्तल(निवासी नकुड क्षेत्र के भूरिबांस गांव) बताया जा रहा है! जिसमें वह अपने ही गांव के एक किरयाना स्टोर पर घरेलू सामान लेटा हुआ साफ-साफ वीडियो में देखा जा सकता है मनोज के चेहरे पर दिखती हुई यह हंसी कब मौत का सन्नाटा फैला देगी उसको भी पता नहीं था, जैसे ही मनोज नीचे जमीन पर गिरा तो दुकानदार को भी कुछ समझ में नहीं आया और दुकानदार ने जब मनोज को देखा तो वह मर चुका था, आनंद-फानन में कुछ लोग इकट्ठा हुए लेकिन तब तक मनोज इस दुनिया को छोड़कर जा चुका था, और कहने को रह गया कि अचानक आया हार्ट अटैक के बाद मनोज को मौत ने घेरा! और अब लोग यह वीडियो देखकर सिर्फ अंदाजा ही लग रहे हैं कि क्या ऐसे भी किसी की भयानक व अचंभित कहने वाली मौत हो सकती है।
What's Your Reaction?