Saharanpur: यूपी माइनिंग की साइट हैक कर सहारनपुर सहित बिजनौर बागपत तक जुड़ा फर्जी रोयल्टियों एवं ISTP  का नेटवर्क। 

यूपी माइनिंग की साइट हैक कर सहारनपुर सहित बिजनौर बागपत तक जुड़ा हुआ है रोयल्टियों एवं ISTP का नेटवर्क सहारनपुर पीडब्ल्यूडी

Jan 10, 2026 - 21:42
 0  14
Saharanpur: यूपी माइनिंग की साइट हैक कर सहारनपुर सहित बिजनौर बागपत तक जुड़ा फर्जी रोयल्टियों एवं ISTP  का नेटवर्क। 
यूपी माइनिंग की साइट हैक कर सहारनपुर सहित बिजनौर बागपत तक जुड़ा फर्जी रोयल्टियों एवं ISTP  का नेटवर्क। 

सहारनपुर: यूपी माइनिंग की साइट हैक कर सहारनपुर सहित बिजनौर बागपत तक जुड़ा हुआ है रोयल्टियों एवं ISTP का नेटवर्क सहारनपुर पीडब्ल्यूडी विभाग में महफूज़ नाम का कर्मचारी जो ठेकेदारों की रोयल्टी चढ़ाने का कार्य करता है तथा उसके साथ साथ फर्जी रोयल्टी ठेकेदारों को बेचने का भी कारोबार करता है।सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बागपत क्षेत्र का गांव निवाडा़ के रहने वाले मुजम्मिल व नाईम बिजनौर निवासी शहजाद व फेसल नाम के शख्स यूपी माइनिंग की साइट हैक कर उसमें से आईं एसटीपी डाउनलोड कर लोक निर्माण विभाग में महफूज़ नाम के कर्मचारी को भेजा जाता है जिससे महफूज़ नाम का कर्मचारी हैकरों द्वारा भेजी गई रोयल्टी ISTP को बड़ी बड़ी कंट्रक्शन निर्माण कम्पनियों के फाइलों में चढा रहा है। बताया जाता है जब कोई ठेकेदार अपनी रोयल्टी चढ़वाने के लिए महफूज़ के पास जाता है।

महफूज़ उस रोयल्टी का फोटो मोबाइल से खिंच कर वाट्सएप के माध्यम से मुजम्मिल नाईम निवासी निवाडा़ तथा शहजाद व फैसल निवासी बिजनौर को भेज देता है जिससे यह चारों हैकर्स महफूज़ द्वारा भेजी गई आईएस टीपी की आईडी सीरियल नंबर से यूपी माइनिंग की साइट को हैंक कर जितनी भी टीपी कटती है उन सारी टीपी को हैक कर लिया जाता है जिसे डाउनलोड कर महफूज़ को भेज दिया जाता है। जिसे महफूज़ नाम का कर्मचारी उन सारी रोयल्टी एवं आईएस टीपी को Rcc Developers Pvt Ltd नाम की कंट्रक्शन निर्माण कम्पनी की फाइल में सस्ते रेटो में चढा देता है। परन्तु जब उन रोयल्टी को असली मालिक अपनी फाइल में चढ़वाने के लिए विभाग में जाता है।

तों वह रोयल्टी या तो इनवेलिड हों जाती है या फिर विभाग में किसी अन्य फाइल में आलरेडी आ जाती है जिससे उस ठेकेदार व ट्रांसपोर्टर को उस इनवेलिड आईएसटीपी का 6 गुना जुर्माने के रूप में विभाग को  पेनल्टी देनी पड़ती है। और यह पेनल्टी खासकर ट्रांसपोर्टर को ही देनी पड़ती है। बताया जाता है कि मनोज टेंडर्स नाम की कंट्रक्शन निर्माण कम्पनी की लगभग 5 हजार घन मीटर रोयल्टी पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत महफूज़ नाम के व्यक्ति ने हैकरों से लेकर Rcc Developers Pvt Ltd की फाइल में चढ़ा दी है तथा मुस्तफा प्रधान नाम के ट्रांसपोर्टर की रोयल्टी महफूज़ ने हैकरों से चोरी करवा कर Rcc Developers Pvt Ltd की फाइल में चढ़ा दी है। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बागपत क्षेत्र के गांव निवाडा़ मुजम्मिल व नाईम तथा बिजनौर से शहजाद व फैसल नाम के चारों शख्स उत्तर प्रदेश के हर बार्डर से यूपी माइनिंग की साइट हैक उसमें से रोयल्टी चोरी कर यूपी हर जिले में निमार्ण विभागों में सप्लाई कर रहे हैं।

Also Read- क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी का बड़ा खुलासा, ED ने चंडीगढ़-हरियाणा में 9 ठिकानों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।