Sambhal: संभल में बड़ा एक्शन- अवैध साप्ताहिक बाजार पर प्रशासन का प्रहार, 500 दुकानें एक झटके में बंद।
यूपी के संभल में प्रशासन फुल एक्शन में है.तहसील प्रशासन ने अवैध साप्ताहिक बाजार को बंद करा कर करीब 500 दुकानों को एक झटके में बंद करा
यूपी के संभल में प्रशासन फुल एक्शन में है.तहसील प्रशासन ने अवैध साप्ताहिक बाजार को बंद करा कर करीब 500 दुकानों को एक झटके में बंद करा दिया.दो स्थानीय लोग अवैध वसूली कर करीब डेड़ साल से बाजार लगवा रहे थे.बाजार से दिल्ली रोड पर जाम का प्रशासनिक दाबा है।
मामला नखासा थाना इलाके में नखासा चौराहा का है.जहां बगैर अनुमति के बाजार लगाने की सूचना पर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा. प्रशासन ने पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया.बाजार लगवाने के जिम्मेदारों से नायब तहसीलदार ने बाजार की अनुमति मांगी.जिसे कोई नहीं दिखा सका। जिसके बाद प्रशासन की टीम ने बाजार उखड़वा दी.दुकानदारों को दोबारा इधर दुकान न लगाने की पुलिस ने हिदायत दी है। कार्रवाई के दौरान दो स्थानीय लोगों द्वारा दुकानदारों से अवैध वसूली का मामला भी सामने आया है.वहीं अवैध बाजार से जाम लगने तथा सुरक्षा संबंधी मानक पूरे न करने का प्रशासन का दाबा है।
What's Your Reaction?