MP News: विधवा मां ने एक-एक पैसे जोड़कर बेटे को दिलाई बाइक, पसंद ना आने पर बेटे ने किया सुसाइड।
मध्य प्रदेश में गरीब मजदूर मां ने अपने बेटे का सपना पूरा करने के लिए उसको बाइक दिलाई, लेकिन बेटे को बाइक पसंद नहीं आई और उसने ऐसा...

मध्य प्रदेश से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां पर एक मां ने अपने बेटे के लिए पाई-पाई रूपये जोड़कर उसको बाइक दिलाई लेकिन बाइक पसंद ना आने पर बेटे ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली।
- मेहनत-मजदूरी करके मां ने दिलाई थी बेटे को बाइक
मध्य प्रदेश में गरीब मजदूर मां ने अपने बेटे का सपना पूरा करने के लिए उसको बाइक दिलाई, लेकिन बेटे को बाइक पसंद नहीं आई और उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया जिसके बारे में उसकी मां को खुद नहीं पता था। दरअसल मामला पुनासा थानाक्षेत्र के पिपलानी गांव का यहां पर रहने वाले 19 साल की विष्णु ने इसलिए जहर खाकर आत्महत्या कर ली कि उसकी मां ने उसका सपना पूरा नहीं किया था। मजदूर माँ ने एक-एक पाई जोड़कर ₹90000 जोड़े और उसके बाद अपने बेटे को एक बाइक दिलवाई लेकिन बेटे को बाइक नागवार पसंद आई और उसने जहरीला पदार्थ पी लिया। तुरंत बेटे को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Also Read- Crime News: दोस्त ने अच्छी निभाई दोस्ती, धारदार बाले हथियार से उतारा मौत के घाट।
- डेढ़ लाख रुपए की खरीदना चाहता था बेटा बाइक
विष्णु के द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या किए जाने के मामले में उसके मामा बल्लू यादव ने बताया कि परिवार में मां और 16 साल की एक छोटी बहन थी। विष्णु अपने परिवार में सबसे बड़ा था। पिता का देहांत हो जाने के बाद विष्णु की मां उसका पूरा ख्याल रखा करती थी। उसकी मां विद्यालय में जाकर खाना बनाने का काम करती थी। विष्णु ने एक बार बाइक खरीदने की अपनी मां से मांग की तो माँ बेटे का सपना पूरा करने के लिए एक-एक पाई जोड़ने लगी।
जब 90000 रुपए हुए तो महिला ने अपने बेटे को बाइक दिला। लेकिन बाइक विष्णु को पसंद नहीं आई क्योंकि वह 1,58,000 की बाइक खरीदने की अपनी मां से जिद्द कर रहा था। विष्णु कुछ देर बाद खेत पर गया और उसने कहा कि माँ मुझे यह बाइक पसंद नहीं थी, इसलिए मैं जहर खाकर आत्महत्या कर रहा हूं। जानकारी मिलते लोग खेतों पर पहुंचे तो वहां विष्णु जमीन पर पड़ा हुआ था तुरंत उसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार के लोग काफी सदमे में दिखाई दिए।
What's Your Reaction?






