Madhya Pradesh News: नीमपानी पंचायत में चल रहा है भ्रष्टाचार का खेल- मनरेगा कार्यों में अनियमितता, कलेक्टर से जांच की मांग।
पंचायत में ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे इन चौपालों के निर्माण में गुणवत्ता की कमी के साथ काम भी महीनों से अधूरा पड़ा....

रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
Madhya Pradesh News: ग्राम पंचायत नीमपानी में मनरेगा के तहत चल रहे दो चौपाल निर्माण कार्यों में भारी धांधली की शिकायत सामने आई है। स्थानीय निवासी राजा गुप्ता पिता लक्ष्मीकांत ने कलेक्टर को प्रेषित शिकायत आवेदन में गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पंचायत में ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे इन चौपालों के निर्माण में गुणवत्ता की कमी के साथ काम भी महीनों से अधूरा पड़ा है।
राजा गुप्ता ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया कि एक चौपाल का काम कई महीनों पहले आधा-अधूरा कर दिया गया और फिर उसे अधर में छोड़ दिया गया। वहीं दूसरे चौपाल के बने हुए कालम पर जानबूझकर एक पेड़ गिरा दिया गया, जिससे कालम पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। राजा गुप्ता ने कलेक्टर से मांग की है कि इस धांधली और घटिया निर्माण कार्य की जांच कराई जाए।
उन्होंने शिकायत में यह भी बताया कि 3 फरवरी को दोपहर 12:17 बजे ग्राम पंचायत नीमपानी में कोई भी पंचायत कर्मचारी उपस्थित नहीं था। उन्होंने इस बात की भी जांच कराने की मांग की है। इस मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी की गई। शिकायत क्रमांक 30814870 के अनुसार, नीमपानी पंचायत में मनरेगा के तहत बनाए जा रहे इन दो चौपालों का निर्माण कार्य पूरी तरह से ठेकेदार के हवाले कर दिया गया है।
Also Read- Baitul News: प्रयागराज महाकुंभ यात्रा से लौटे श्रद्धालुओं का जयस्तंभ चौक पर भव्य स्वागत
ग्राम पंचायत नीमपानी के ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत में हो रहे इन निर्माण कार्यों में ठेकेदार की मनमानी और पंचायत के जिम्मेदार कर्मचारियों की लापरवाही साफ तौर पर दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि पंचायत में कोई भी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी निभाने को तैयार नहीं है। ग्रामवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
What's Your Reaction?






