Bajpur News: शिविर में नि:शुल्क दवाइयां वितरण की।
जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डा0महेश चंद्र जोशी के आदेशानुसार आयुष्मान भारत गाइड लाइंस समुदाय आधारित...

रिपोर्टर आमिर हुसैन
Uttarakhand
Bajpur / Udham Singh Nagar: जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डा0महेश चंद्र जोशी के आदेशानुसार आयुष्मान भारत गाइड लाइंस समुदाय आधारित आउटरीच ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर स्क्रीनिंग,योग,स्वास्थ्य वार्ता, लाइफ़स्टाइल मोडिफिकेशन एवं निशुल्क होम्योपैथिक औषधि शिविर वार्ड नंबर 5 केशवनगर, बाजपुर मे आयोजित किया गया।
Also Read- Uttarakhand News: झारखंडी में बन रहे एकलव्य विद्यालय की नींव में पीली ईंटे लगाने का विरोध
शिविर मे आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) बाजपुर की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 शिखा सम्मल द्वारा स्वास्थ्य एव पोषण सम्बन्धित जागरूकता अभियान फार्मेसिस्ट वतन कुमार द्वारा होम्योपैथिक औषधियो का निशुल्क वितरण योग अनुदेशक (महिला) शहनाज द्वारा योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया जिसमे 25 बच्चो ने प्रतिभाग किया। साथ ही 26 की निशुल्क ब्लड प्रेशर ब्लड शुगर की जांच की गई ,आशा कार्यकर्ती योगमाया वर्मा द्वारा जनसंपर्क एव प्रचार प्रसार किया गया।
What's Your Reaction?






