MP News: जिला चिकित्सालय में मेडिकल कराने आया राजस्थान का शातिर आरोपी पुलिस गिरफ्त से हुआ फरार, आरोपी का भागते हुए वीडियो आया सामने।
अफीम खेती से सहित तस्करी मामले लिप्त है अन्तरराज्यीय आरोपी, जेल दाखिला कराने लाया गया था बैतूल आरोपी का भागते हुए वीडियो आया सामने,पुलिस कर रही सरगर्मी से तलाश...

रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय पर अफीम की खेती और तस्करी के मामले में अंतर्राज्जयीय अपराधी को राजस्थान पुलिस बैतूल लेकर आई थी। यहां पर जिला चिकित्सालय में आरोपी का मेडिकल कराया जा रहा था इसी दौरान आरोपी फरार हो गया। अब फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार अफीम के मामले में शातिर आरोपी गोपाल बंजारा को राजस्थान पुलिस बैतूल लेकर आई थी। यहां पर उसे जेल दाखिला कराना था लेकिन जेलर ने आरोपी का मेडिकल कराने के लिए कहा जिस पर राजस्थान की पुलिस आरोपी को लेकर उसे जिला चिकित्सालय लाई थी।
यहीं से आरोपी फरार हो गया। आरोपी के अस्पताल से भागने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। अब पुलिस आरोपी को तलाशने जुट गई है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी गोपाल बंजारा अफीम की खेती सहित तस्करी के मामले में अंतरराज्यीय आरोपी है। बैतूल पुलिस आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर बैतूल लेकर आई थी। आरोपी पर चूंकि राजस्थान में भी कई मामले दर्ज है इसलिए राजस्थान पुलिस बैतूल से लेकर राजस्थान गई थी। पूछताछ के बाद राजस्थान पुलिस आरोपी गोपाल बंजारा को लेकर बैतूल आयी थी जहां उसे जेल दाखिला कराना था।
जेलर द्वारा आरोपी का मेडिकल कराने के बाद जेल दाखिला कराने की बात कहने पर राजस्थान पुलिस आरोपी का मेडिकल कराने जिला अस्पताल पहुंची थी। यहीं से आरोपी फरार हो गया है। सीसीटीवी फुटेज में वह भागते हुए नजर भी आ रहा है।आरोपी के भागने के जब राजस्थान पुलिस ने बैतूल पुलिस को इसकी सूचना दी तो बैतूल पुलिस ने नाकाबंदी की है। इसके अलावा सभी थाने और पुलिस चौकियों को इसकी जानकारी दी गई है। जिले की सीमा से बाहर जाने वाले वाहनों की भी चैकिंग की जा रही है। बैतूल पुलिस के जानकार अधिकारी बता रहे हैं कि आरोपी को तलाशने में सभी थानों की पुलिस जुटी हुई है।
What's Your Reaction?






