Uttarakhand News: विशेष समुदाय की नाबालिक लड़की को भगाकर ले गया कोतवाली में दी तहरीर।
रामराज रोड स्थित एक ग्राम से विशेष समुदाय की नाबालिक लड़की को हिंदू समुदाय का लड़का प्रेम प्रसंग ....
रिपोर्टर : आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: रामराज रोड स्थित एक ग्राम से विशेष समुदाय की नाबालिक लड़की को हिंदू समुदाय का लड़का प्रेम प्रसंग में फंसा कर भाग कर ले गया।पीड़ित परिवार ने लड़की की बारामती की को लेकर प्रमुख समाजसेवी कुंवरजीत सिंह पुनिया के नेतृत्व में एसआई देवेंद्र मनराल का घेराव कर लड़की और आरोपी युवक को बरामद करने की मांग की।
लड़की की माता ने बताया 13 अक्टूबर को लगभग 6:00 बजे घर से गायब थी खोजबीन करने पर पता चला परमजीत अपने प्रेम प्रसंग में फंसा कर भाग कर ले गया है। जिस पर इसके परिजनों से वार्ता की उन्होंने कहा दो-तीन दिन का समय दो लड़की को वापस लाकर दे देंगे अब वह लड़की बरामदगी को लेकर बात की गई तो आरोपी परिवार लड़की और हमें जान से मारने की धमकी दे रहा है।
Also Read- Uttarakhand News: गुरुद्वारा लिंक मार्ग को बंद करने के विरोध में डीआरएम को ज्ञापन भेजा।
पीड़ित ने एसआई देवेंद्र मनराल से न्याय की गुहार लगाते हुए मुकदमा दर्ज कर दोनों की बरामदगी की मांग की। इस मौके पर बाबू खान ,कलीम अहमद, अनीशा,जावेद आदि मौजूद थे।
What's Your Reaction?