Bazpur News: खनन कारोबारीयों ने एनएन टोपा से माइनिग चेक पोस्ट हटाने की मांग, माइनिग चेक पोस्ट नहीं हटाया गया तो होगा उग्र आंदोलन, दी चेतावनी। 

रामराज रोड स्थित नंदपुर नरका टोपा में माइनिंग कंपनी द्वारा रात्रि में नाका लगा दिया है जिसकी वजह से वाहनों की लंबी कतारे लग जाती हैं....

Nov 24, 2024 - 15:09
 0  35
Bazpur News: खनन कारोबारीयों ने एनएन टोपा से माइनिग चेक पोस्ट हटाने की मांग, माइनिग चेक पोस्ट नहीं हटाया गया तो होगा उग्र आंदोलन, दी चेतावनी। 

रिपोर्टर: आमिर हुसैन 

बाजपुर \उत्तराखंड। रामराज रोड स्थित नंदपुर नरका टोपा में माइनिंग कंपनी द्वारा रात्रि में नाका लगा दिया है जिसकी वजह से वाहनों की लंबी कतारे लग जाती हैं और एक ही साइड पर दोनों तरफ के वाहन आते हैं और जाते हैं कोई भी दुर्घटना घटने को लेकर आक्रोशित खनन कारोबारीयों ने जमकर हंगामा करते हुए माइनिग का चेक पोस्ट हटाने की मांग की। 

माइनिंग कंपनी का चेक पोस्ट नहीं जाता गया तो आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। खनन कारोबारी कामरान ने कहां स्टोन क्रेशर से खनन के वाहन खनन सामग्री लेकर आते हैं। उन्होंने कहा छोई मार्ग पर भी चेक पोस्ट है पिपलिया में भी चेक पोस्ट है दोराहा बॉर्डर पर भी चेक पोस्ट है कोशि काटे पर भी माइनिग का चेक पोस्ट है इसके साथ ही माइनिंग कंपनी के वाहन घूमते रहते हैं और खनन के वाहनों की रॉयल्टी चेक करते हैं।यहां पर चेक पोस्ट की कोई आवश्यकता नहीं है।

Also Read- Uttarakhand News: विदेश से अज्ञात मोबाइल नंबर से बाजपुर के कबड्डी प्लेयर को 2 लाख की रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की मिली धमकी।

यहां पर जाम लग जाता है एक वाहन को चेक करने में 5 मिनट लगते हैं जिसकी वजह से वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है यहां पर अस्पताल और कई स्कूल स्थापित है। उन्होंने कहां यहां से माइनिग चेक पोस्ट को हटाने की मांग की है।खनन कारोबारी विशाल शाह ने कहा है माइनिंग कंपनी द्वारा जानबूझकर खनन कारोबारीयों को परेशान किया जा रहा है। जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर जाम की स्थिति पैदा कर रहे हैं यहां से लगभग हजारों की संख्या में आदमी गुजरते हैं और जब यह लोग रॉयल्टी चेक करते हैं तो खनन के वाहनों की लाइन लग जाती है इसके साथ भी अन्य बाहन जाम में फंस जाते हैं जिसकी वजह से टूरिस्ट एवं अन्य स्थानीय किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने उच्च अधिकारियों से माइनिंग कंपनी का चेक पोस्ट हटाने की मांग की है नहीं तो मजबूर होकर उन्हें आंदोलन करना पड़ेगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।