Uttarakhand News: विदेश से अज्ञात मोबाइल नंबर से बाजपुर के कबड्डी प्लेयर को 2 लाख की रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की मिली धमकी।
कोतवाल नरेश चौहान को कबड्डी प्लेयर मोनू संधू ने तहरीर सौपकर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की की मांग....
रिपोर्टर:आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: विदेश से अज्ञात व्यक्ति द्वारा कबड्डी प्लेयर को 2 लाख की रंगदारी मांगने के लिए फोन किया जा रहा है नहीं देने पर कबड्डी प्लेयर को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।ऊँचा गाँव फौजी कॉलोनी निवासी हरजिन्दर सिंह उर्फ मोनू सन्धू पुत्र सुखविन्दर सिंह ने कोतवाल नरेश चौहान को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की।विदेश और इंडिया में लॉरेंस बिश्नोई का गैंग सक्रिय है।
कहीं ऐसा तो नहीं उसके गैंग का फायदा उठाकर रंगदारी के लिए फोन किया जा रहे हो।यहां बताते चलें कबड्डी प्लेयर हरजिन्दर सिंह उर्फ मोनू सन्धू ने बताया कबड्डी खेलने के लिये इधर-उधर आना-जाना पडता है। 22 नवंबर को मेरे मोबाइल नंबर पर अज्ञात मोबाईल नम्बरो से कोई अज्ञात व्यक्ति जो कि विदेश में रहता है। वो अज्ञात नम्बरो से फोन किये जा रहा है और अज्ञात व्यक्ति उक्त नम्बरो से मुझे फोन करके बोल रहा है। मुझे पता है कि तु कबड्डी खेलने के लिये घर से बाहर आता-जाता है अगर तुझे अपनी जान की कीमत है तो तु मुबलिग 2 लाख नगद लवप्रीत सिंह उर्फ लाबू जो कि सितारगंज का रहने वाला है उसको दे देना।
मोनू संधू ने कहा उक्त लवप्रीत सिंह उर्फ लाबू एक गैंगस्टर किस्म का व्यक्ति इसके विरुद्ध पहले भी कई मुकदमें चल रहे है। मुझे लवप्रीत एवं विदेश में बैठे अज्ञात व्यक्ति से जान को खतरा बना हुआ है विदेश से अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे नंबर पर चार बार कॉल किए थे उसके द्वारा मुझे को धमकाया जा रहा है। मुझे डर है कि विदेश में बैठे गैंगस्टर जो लगातार देश बिजनेसमैन फिल्म स्टारों को भी फोन करके जान से मारने की धमकी पूर्व में दी जा चुकी है।कहीं उनमें से कोई यह व्यक्ति ना हो। कोतवाल नरेश चौहान से निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार करने की मांग की।कोतवाल नरेश चौहान ने पीड़ित को आश्वासन देते हुए कहा जल्द ही निष्पक्ष जांच कर इसका पर्दाफाश किया जाएगा।
What's Your Reaction?