Bazpur News: आरोपी की गिरफ्तारी को वकीलों ने एसआई को घेरा।
सड़क किनारे बाईक सहित खड़े अधिवक्ता अनिल यादव व उसके साथी विशाल को टक्कर मारने वाले आरोपी थार कार चालक की गिरफ्तारी....
रिपोर्टर :आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: सड़क किनारे बाईक सहित खड़े अधिवक्ता अनिल यादव व उसके साथी विशाल को टक्कर मारने वाले आरोपी थार कार चालक की गिरफ्तारी की माँग को लेकर अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन बाजपुर के अध्यक्ष राजेश पाण्डेय की अगुवाई में एस.आई. देवेन्द्र मनराल का घेराव किया। इस मौके पर बार एसोसिएशन बाजपुर के सचिव योगेश पाठक, सोहन लाल गोयल, अजीम अहमद चौधरी, विकास कश्यप, सूरज शर्मा, हीरा शर्मा, बहादुर भण्डारी, कृष्ण लाल मौर्य, अशोक काम्बोज, कृष्णा सिंह, वसीम अकरम, सुमित कुमार आदि अधिवक्ता थे।
Also Read- Bazpur News: ग्यारहवें अंतरराष्ट्रीय टीम दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ।
What's Your Reaction?