Hardoi News: मेदांता हॉस्पिटल के अनुभवी चिकित्सको की देखरेख में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
शिविर में लगभग 106 रोगियों की जांच हुई, मेदांता हॉस्पिटल की टीम में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अनिल, आर्थोपेडिक डॉ जुनैद सहित...
हरदोई। मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ एवं श्री बाबूलाल गुप्ता स्मारक समिति हरदोई और दोसर वैश्य सेवा समिति हरदोई द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का शुभारंभ सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी द्वारा फीता काट कर एवं मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ।अतिथियों द्वारा स्व प्रकाश चंद्र गुप्ता की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया गया।
शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ और हड्डी रोग के विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम द्वारा रोगियों को परामर्श दिया गया।शिविर में लगभग 106 रोगियों की जांच हुई।शिविर में ब्लड शुगर, बीपी, ई.सी.जी. और बी.एम.डी. की निःशुल्क जांच भी हुई। मेदांता हॉस्पिटल की टीम में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अनिल, आर्थोपेडिक डॉ जुनैद सहित बबीता दीक्षित, अंशिका पटेल, ज्योतिर्मय एवं मार्केटिंग हेड महेंद्र पाल सिंह ने सहयोग प्रदान किया।
शिविर के समापन पर पूर्व शासकीय अधिवक्ता अविनाश चंद्र गुप्ता ने सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्वास्थ्य जांच शिविर में प्रमुख रूप से अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता (बघौली वाले), सचिव श्यामजी गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, सतेंद्र गुप्ता, विवेक दीक्षित, तन्मय गुप्ता, श्रवण कुमार मिश्र, धर्मेंद्र गुप्ता, नवल किशोर, सहित समिति के पदाधिकारी एवं श्री बाबूलाल गुप्ता स्मारक समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?