हरदोई न्यूज़: अरविंद सिंह को क्षत्रिय महासभा का तहसील प्रभारी संडीला नियुक्त किया गया।
संडीला \ हरदोई। क्षत्रिय महासभा हरदोई युवा मोर्चा टीम की कड़ी को मजबूत करते हुए लूमामऊ गांव निवासी अरविंद सिंह को संडीला तहसील का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की देश, समाज और संगठन के हित क्षत्रियों की अहम भूमिका हो इसके लिए टीम का विस्तार निरंतर जारी है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को क्षत्रिय भवन हरदोई में लूमामऊ निवासी अरविंद सिंह को युवा मोर्चा से संडीला तहसील का प्रभारी नियुक्त किया गया है। और उनसे अपेक्षा की जाती है कि वह संगठन में अपने क्षेत्र में गति देंने का पूरा प्रयास करेगें।
What's Your Reaction?