मसूरी में रॉटरी मसूरी सर्विस ट्रस्ट द्वारा राटरी वोकेशनल अवार्ड के तहत मसूरी के 19 विभागों के 24 लोगों को किया सम्मानित।
रिपोर्टर सुनील सोनकर
मसूरी में रॉटरी मसूरी सर्विस ट्रस्ट द्वारा राटरी वोकेशनल अवार्ड 2024 के तहत मसूरी के 19 विभागों के 24 लोगों को सम्मानित किया गया। रॉटरी मसूरी सर्विस ट्रस्ट द्वारा मसूरी की एक है होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मसूरी महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य मनोज रयाल ने बतौर मुख्य अतिथि षिरकत की।
इस मौके पर रॉटरी क्लब मसूरी अध्यक्ष फिरोज और मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का षॉल भेट कर स्वागत किया गया। रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र कर्णवाल ने रोटरी क्लब के इतिहास के बारे में जानकारी दी गई शैलेंद्र करने वाले ने बताया कि रॉटरी क्लब द्वारा मसूरी के विकास में प्रतिभागिता करने वाले विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे लोगो को प्रोत्साहित करने के लिये हर साल रॉटरी वोकेषनल अवार्ड से सम्मनिक करता है।
रॉटरी वोकेषनल अवार्ड एक ऐसे व्यक्ति को मान्यता देने के लिए बनाया गया है जो अनुकरणीय व्यावसायिक सेवा के लिए अपेक्षाओं से बढ़कर प्रदर्शन करता है। उन्होने कहा कि रोटरी क्लब मसूरी और आसपास के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के समाजिक कार्य कर लोगो को लाभ पहुचाने का काम करती है बच्चों को बेहतर षिक्षा और मूलभूत सुविधाये उपलब्ध कराती है व छात्रों को हर साल छात्रवृति देकर उनको प्रोत्साहित करने का काम करती है।
उन्होंने बताया कि लॉटरी क्लब द्वारा असहाय लोगों की भी समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से मदद करती है। मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि रॉटरी क्लब मसूरी में आजादी के पहले से काम कर रही है वहीं सामाजिक क्षेत्र के साथ स्वास्थ्य शिक्षा खेल आदि के क्षेत्र में कार्य कर लोगो को लाभ देने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हर साल शिक्षकों के साथ स्कूल में अव्वल आने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया जाता है जिससे कि वह प्रोत्साहित हो सकें और अपने भविष्य का वेतन निर्माण कर सकते हैं।
What's Your Reaction?