Hardoi News: बारात में दो पक्षों में हुई मारपीट में पुलिस ने 4 को हिरासत में लिया।
पुलिस ने एक बारात में शामिल दो पक्षों में किसी बात को लेकर हुई कहासुनी और मारपीट के मामले में कार्यवाही कर दोनों पक्षों के कुल 4 लोगों ...
By INA News Hardoi.
पुलिस ने एक बारात में शामिल दो पक्षों में किसी बात को लेकर हुई कहासुनी और मारपीट के मामले में कार्यवाही कर दोनों पक्षों के कुल 4 लोगों को हिरासत में लिया है। शुक्रवार को प्रथम पक्ष से रुकसाना पत्नी गुड्डू निवासी व थाना हरपालपुर जनपद हरदोई आदि व द्वितीय पक्ष से गौतम सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी नया गाँव थाना राजेपुर जनपद फर्रुखाबाद के मध्य बारात में किसी बात को लेकर वाद-विवाद/मारपीट हो गयी।
थाना हरपालपुर पुलिस द्वारा इस सम्बन्ध में प्रथम पक्ष की तहरीर के आधार पर थाना हरपालपुर पर मु0अ0सं0 127/2025 धारा 115(2)/191 (2) /352/351(3)/331(4)/324 (4) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा द्वितीय पक्ष की तहरीर के आधार पर थाना हरपालपुर पर मु0अ0सं0 128 /2025 धारा 115(2) 352/351(3)/125 बीएनएस पंजीकृत किया गया।
Also Read- Hardoi News: गुमशुदा किशोर को पुलिस ने ढूंढकर सकुशल परिजनों को सौंपा।
थाना हरपालपुर पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोगों से संबंधित 04 अभियुक्तगण प्रथम पक्ष से फरजान पुत्र गुड्डू निवासी कस्बा का थाना हरपालपुर जनपद हरदोई, अंशु द्विवेदी पुत्र अनुपम द्विवेदी निवासी कस्बा हरपालपुर जनपद हरदोई व द्वितीय पक्ष से अतुल राठौर पुत्र राम लड़ेते राठौर निवासी उजरा मऊ थाना राजेपुर जनपद फर्रुखाबाद, गुलाब सिंह पुत्र मनीराम निवासी डबरी थाना राजेपुर जनपद फर्रुखाबाद को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
What's Your Reaction?