Hardoi News: गुमशुदा किशोर को पुलिस ने ढूंढकर सकुशल परिजनों को सौंपा।
कोतवाली शहर पुलिस द्वारा अथक प्रयास कर गुमशुदा बच्चे को कोतवाली शहर क्षेत्रांतर्गत अटल चौक से सकुशल बरामद ...
By INA News Hardoi
शुक्रवार को एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली शहर पर सूचना दी गयी कि उनका 11 वर्षीय पुत्र संडीला चौराहा से कही गुम हो गया है तथा काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चल सका। इस सूचना पर गुमशुदा बच्चे की शीघ्र एवं सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस टीम को लगाया गया।
पुलिस अधीक्षक, जनपद हरदोई द्वारा जनपद में अपहृत/गुमशुदा बच्चों/बालकों की सकुशल बरामदगी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन स्माईल" के क्रम में कोतवाली शहर पर गठित पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा बच्चे के संबंध में स्थानीय व्यक्तियों / सोशल मीडिया आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।
Also Read- Hardoi News: एसपी ने हरदोई-सीतापुर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था परखी, मातहतों को निर्देश दिए।
कोतवाली शहर पुलिस द्वारा अथक प्रयास कर गुमशुदा बच्चे को कोतवाली शहर क्षेत्रांतर्गत अटल चौक से सकुशल बरामद किया गया एवं विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए परिजनों को सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा थाना पिहानी पुलिस टीम का धन्यवाद व्यक्त एवं आभार प्रकट किया गया।
What's Your Reaction?