Viral News: आप जिस व्यक्ति को कॉल कर रहे हैं वह उत्तर नहीं दे रहा, जवाब सुनने के बाद दादी को आया गुस्सा, दिया तगड़ा जवाब।
एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा गया है एक दादी जी किसी को फोन कर रही हैं। कॉल पूरी रिंग ....
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। जिसमें दादी फोन कॉल पर बात कर रही होती हैं तभी दादी जी को गुस्सा आ जाता है और वह ऐसा जवाब देती है जिसे सुनने के बाद हर कोई हिल जाता है।
- दादी को आया अचानक गुस्सा
सोशल मीडिया पर लोग मनोरंजन करने के लिए तमाम वीडियो को रोजाना अपलोड करते हैं। कुछ वीडियो तो एंटरटेनमेंट से जुड़े होते हैं तो कुछ वीडियो कॉमेडी से जुड़े हुए होते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसी भी होते हैं जिनकी जवाब सुनने के बाद हर कोई दंग रह जाता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा गया है एक दादी जी किसी को फोन कर रही हैं। कॉल पूरी रिंग तक बजा होगा और सामने वाले ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद एक रिकॉर्डेड आवाज आती है जिसमें बताया जाता है कि 'आप जिस व्यक्ति को कॉल कर रहे हैं तो उत्तर नहीं दे रहे हैं।' ऐसा ही वीडियो में भी सुना जा सकता है। लेकिन दादी यह सुनते ही भड़क गई और बोलती हैं, 'तू क्यों दे रही है फिर उत्तर?'
- वायरल वीडियो पर लोगों ने किये मजेदार कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दादी जी का वीडियो खूब धमाल मचा रहा है। इस वीडियो को @Harsh_MZP के नाम से X प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है 'पूरा कस्टमर केयर डरा हुआ है।' इस वीडियो को अभी तक 11000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं जबकि सैकड़ो लोगों ने वीडियो पर लाइक किए हैं। तो कुछ यूजर वीडियो पर कमेंट करते हुए दिखाई दिए हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा सैवेज दादी। दूसरे यूजर ने लिखा स्वैग है। तीसरे यूजर ने लिखा डरने वाला वीडियो ही है। जबकि का यूजर्स हंसने वाली इमोजी लगाकर वीडियो पर लाइक कर रहे।
Poora customer care dara hua hai???? pic.twitter.com/KZhaobCJQ2 — Harsh Srivastava (@Harsh_MZP) March 1, 2025
What's Your Reaction?