Hardoi: सैकड़ो साल पुरानी होलिका दहन की जमीन पर किया कब्ज़ा

दबंग रईस अहमद पुत्र अली हसन गिरीश विनोद पुत्र गण आत्माराम झब्बू नन्हक्के  राजन पुत्र गण गिरीश चंद्र गोपाल हिमांशु व गुड्डू आदि लोग जबरन कब्जा कर रहे हैं.

Sep 28, 2024 - 21:02
 0  110
Hardoi: सैकड़ो साल पुरानी होलिका दहन की जमीन पर किया कब्ज़ा

Hardoi News INA.

बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अहिरोरी ब्लाक कि ग्राम काईमाऊ की घटना जिसमें सैकड़ो साल पुरानी होलीका दहन के स्थान को गांव के ही दबंग लोगों ने कब्जा कर लिया जबकि गाटा संख्या 1149 रामनरेश आदि का है उस भूखंड  में रमेश गिरीश रसीद का बैनामा है,

इसी जमीन पर उसी गांव के निवासी दबंग रईस अहमद पुत्र अली हसन गिरीश विनोद पुत्र गण आत्माराम झब्बू नन्हक्के राजन पुत्र गण गिरीश चंद्र गोपाल हिमांशु व गुड्डू आदि लोग जबरन कब्जा कर रहे हैं शासन प्रशासन से शिकायत की‌ गई शिकायतों के बावजूद भी अभी तक शासन प्रशासन के लोगों ने काम को रुकवाना उचित नहीं समझा जिससे कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है जिससे दबंगों के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow