Ballia: कामरेड सीताराम येचुरी के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
सीताराम यचूरी के राजनीतिक उपलब्धियां के बारे में बताया तो किसी ने उनकी सहायता सरलता और गरीबों मजलूमों व मजदूरों के दर्द को महसूस कर उसकी लड़ाई लड़ना तो किसी नेता ने उनके पारिवारिक जीवन व शैक्षिक जीवन पर प्रकाश डाला।

Ballia News INA.
बलिया के अधिवक्ता भवन मे भारत कि कमुनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (C.P.I.M) द्वारा आयोजित कामरेड सीताराम यचुरी के सम्मान में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी दलों के नेताओं ने कामरेड सीताराम येचूरी के राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला। किसी ने कामरेड सीताराम यचूरी के राजनीतिक उपलब्धियां के बारे में बताया तो किसी ने उनकी सहायता सरलता और गरीबों मजलूमों व मजदूरों के दर्द को महसूस कर उसकी लड़ाई लड़ना तो किसी नेता ने उनके पारिवारिक जीवन व शैक्षिक जीवन पर प्रकाश डाला।
वहीं कामरेड रामकृष्ण ने अपने वक्त में बताया कि सीताराम येचूरी एक सूर्य ब्राह्मण परिवार से थे, उनकी पत्नी सीमा चिश्ती एक मुस्लिम सूफी़ परिवार से है तो कामरेड येचुरी कहा करते थे कि मेरे बच्चे कि जाति क्या होगी उसका धर्म क्या होगा। इण्डियन होगा ना तो अगर मैं यह कहूं कि मेरा घर में पूरा हिंदुस्तान बसता है तो क्या गलत कहूंगा तो वहीं पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने कहा कि ऐसे समय में कामरेड येचूरी हमारे बीच नहीं है, जबकि आज के दौर में अभी उनकी बहुत ज्यादा जरूरत थ
महसूस हो रही है। क्योंकि योद्धा की जरूरत युद्ध के दौरान ही होती है और आज मुल्क में जो हालात है ऐसे में सीताराम येचुरी कि कमी महसूस हो रही हैं क्योंकि वह एक राजनीति के मंजे योद्धा थे।
तो वही यू.पी.एम.एस.आर.ए के नेता कामरेड अजीत लेफ्ट कि प्रसंगतिता पर उठते सवाल पर कहा की लिफ्ट की आईडियोलॉजी अलग है सिर्फ एमपी एमएलए के लिए नहीं है। कामरेड यचूरी और कम्युनिस्ट पार्टी कि आईडीयोलाजी के बारे मे बताते हुए कहा कि की उदारीकरण के नजरीए को जोरदार तरह पेश करते हुए कहा कि आज कामरेड के दिये वक्तव्य सामने आ रहे हैं।
तो वही कामरेड शैलेश सिंह और कॉमरेड न लाल ने कामरेड सीताराम यचूरी उनकी शादी की उनकी जीवन शैली उनके राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला तो वहीं C.P. I.M. के सचिव मंडल के सदस्य प्रेमनाथ राय ने कहा कि हमारा प्रयास है कि भाजपा के सांप्रदायिक एजेडे के खिलाफ देश कि जनता को कैसे एकताबद्ध किया जाए। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कामरेड परमात्मा नंद राय ने और संचालन कामरेड रामकृष्ण ने किया।
रिपोर्ट: सै. आसिफ हुसैन जैदी
Byte- कामरेड प्रेमनाथ राय C.P.I.M उत्तर प्रदेश सचिन मंडल के सदस्य
What's Your Reaction?






