Hardoi: सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जे को लेकर चला बुलडोजर
नायब तहसीलदार अंकित तिवारी ने कहा, जो लोग अवैध तरीके से सरकारी जमीनों पर कब्जा किए हुए हैं उन लोगों के खिलाफ इसी तरीके से अभियान चलता रहेगा और जो लोग नहीं छोड़ेंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी
Hardoi News INA.
बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चपरतला में स्कूल की सरकारी जमीन पर गांव के ही कुछ लोग कब्जा करके इमारतें बन रहे थे, जिसको संडीला तहसील प्रशासन ने दो महापूर्व कार्य को रुकवा दिया था उसके बाद में भी ग्रामीणों ने कब्जा नहीं छोड़ा जिस पर उप जिला अधिकारी संडीला के आदेश अनुसार नायब तहसीलदार अंकित तिवारी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स की मौजूदगी में बाबा का बुलडोजर क्षेत्र में दहाड़ कर अवैध कब्ज को ध्वस्त कर दिया.
ग्रामीणों के काफी शोर शराबा और विरोध के बावजूद प्रशासन की यह कार्रवाई से अवैध कब्जा करने वालों के हौसले पस्त नजर आ रहे हैं. नायब तहसीलदार अंकित तिवारी ने कहा, जो लोग अवैध तरीके से सरकारी जमीनों पर कब्जा किए हुए हैं उन लोगों के खिलाफ इसी तरीके से अभियान चलता रहेगा और जो लोग नहीं छोड़ेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
What's Your Reaction?