Hardoi News: 25 व 26 अक्टूबर को किया जायेगा चयन ट्रायल का आयोजन।
लखनऊ मण्डल की टीम के गठन हेतु जिला/मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स निर्धारित निर्धारित तिथियों ...
हरदोई। क्रीड़ाधिकारी मन्जू शर्मा ने बताया है कि पं० दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय सीनियर पुरूष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन सत्यनारायण सिंह खेल विकास संस्थान, कछवॉ मीरजापुर में 04 से 06 नवम्बर 2024 तक किया जाना निर्धारित किया गया है।
Also Read- Hardoi News: ब्लॉक परिसर में किसान मेला/गोष्ठी का हुआ आयोजन।
जिसमें लखनऊ मण्डल लखनऊ की टीम को प्रतिभाग करना है। अतः लखनऊ मण्डल की टीम के गठन हेतु जिला/मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स निर्धारित निर्धारित तिथियों मे किया जायेगा। जिला स्तर चयन 25 अक्टूबर 2024 को सायं 03 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम हरदोई मे किया जायेगा। मण्डल स्तर चयन 26 अक्टूबर 2024 को प्रातः 11 बजे से के०डी० सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ मे किया जायेगा।
What's Your Reaction?