Deoband : दिव्यांग रिक्शा चालक और दो बेटियों के साथ मारपीट, तहरीर दी, रिंग सेरेमनी के लिए बेटियों को सामान दिलाने गया था पीड़ित

मंगलवार को वह मोहल्ला कायस्थवाड़ा स्थित एक सराफ के यहां दो बेटियों को साथ लेकर सगाई के लिए सामान दिलाने के लिए गया था। आरोप है कि इस दौरान वहां पहुंचे स्कूटी सवार यु

Jan 6, 2026 - 21:33
 0  8
Deoband : दिव्यांग रिक्शा चालक और दो बेटियों के साथ मारपीट, तहरीर दी, रिंग सेरेमनी के लिए बेटियों को सामान दिलाने गया था पीड़ित
Deoband : दिव्यांग रिक्शा चालक और दो बेटियों के साथ मारपीट, तहरीर दी, रिंग सेरेमनी के लिए बेटियों को सामान दिलाने गया था पीड़ित

देवबंद। बाजार में रिंग सेरेमनी के लिए बेटियों को सामान दिलाने गए दिव्यांग रिक्शा चालक और बेटियों को पिता-पुत्र ने मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। वाल्मीकि बस्ती निवासी अशोक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वे दिव्यांग है और ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है।

मंगलवार को वह मोहल्ला कायस्थवाड़ा स्थित एक सराफ के यहां दो बेटियों को साथ लेकर सगाई के लिए सामान दिलाने के लिए गया था। आरोप है कि इस दौरान वहां पहुंचे स्कूटी सवार युवक ने उसके साथ अकारण गाली गलौज शुरु कर दी, कुछ ही देर में आरोपी का पिता भी वहां पहुंच गया। विरोध करने पर दोनों पिता-पुत्र ने मारपीट शुरु कर दी। आरोप है कि बीच बचाव को आई बेटियों के साथ भी मारपीट की गई। जिसमें तीनों घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, जांच उपरांत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Also Click : Balrampur : पीएचसी सराय खास पर सीएमओ का औचक निरीक्षण, डॉक्टर समेत 5 कर्मचारी अनुपस्थित, वेतन रोकने का आदेश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow