Balrampur : पीएचसी सराय खास पर सीएमओ का औचक निरीक्षण, डॉक्टर समेत 5 कर्मचारी अनुपस्थित, वेतन रोकने का आदेश

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया। साथ ही अस्पताल भवन और परिसर की सफाई व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं

Jan 6, 2026 - 00:17
 0  19
Balrampur : पीएचसी सराय खास पर सीएमओ का औचक निरीक्षण, डॉक्टर समेत 5 कर्मचारी अनुपस्थित, वेतन रोकने का आदेश
Balrampur : पीएचसी सराय खास पर सीएमओ का औचक निरीक्षण, डॉक्टर समेत 5 कर्मचारी अनुपस्थित, वेतन रोकने का आदेश

खबर: बलरामपुर जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सराय खास का औचक दौरा किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में गंभीर लापरवाही सामने आई। इस समय वार्ड बॉय शिवम् सिंह, स्वीपर कम चौकीदार रीतेश सिंह, स्टाफ नर्स प्रमिला, लैब टेक्नीशियन नीलम चौधरी और चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश सिंह ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए गए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया। साथ ही अस्पताल भवन और परिसर की सफाई व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं मिली, जिस पर गहरी नाराजगी जताई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाजार डॉ. विजयभान से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को मिलने वाली सेवाओं को तुरंत सुधारा जाए। भविष्य में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता और अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण है।

Also Click : Ayodhya : राम मंदिर अभेद्य किले की तरह बनेगा, 4 किलोमीटर बाउंड्री वॉल और वॉच टावर से होगी मजबूत सुरक्षा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow