Balrampur News: तुलसीपुर के देवीपाटन मंदिर पहुंचे CM योगी, कहा कि भारत के बढ़ते विकास का लाभ नेपाल को मिलना चाहिए
CM गौशाला पहुंचे और वहां गायों को गुड़ और चारा खिलाया। हर दौरे की तरह इस बार भी योगी (Yogi) की गौ सेवा की तस्वीरें सामने आईं, जो उनकी धार्मिक आस्था को दर्शाती हैं। CM ने मंदिर...

By INA News Balrampur.
उत्तर प्रदेश के CM योगी (Yogi) आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे। गुरुवार शाम उन्होंने तुलसीपुर के देवीपाटन मंदिर में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान आगामी नवरात्रि मेले की तैयारियों का जायजा लिया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। CM योगी (Yogi) आदित्यनाथ ने बलरामपुर जनपद में निर्माणाधीन मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का लोगो और वेबसाइट लॉन्च किया। यह विश्वविद्यालय क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा के बेहतरीन अवसर देगा।
इस बीच पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के मधेश प्रदेश के CM सहित कई अन्य नेताओं ने उत्तर प्रदेश के CM योगी (Yogi) आदित्यनाथ से तुलसीपुर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल देवी पाटन मंदिर में अनौपचारिक मुलाकात की। इस दौरान CM योगी (Yogi) आदित्यनाथ ने कहा कि नेपाल के लिए भारत के साथ विश्वासपूर्ण संबंध बनाना महत्वपूर्ण है। वहीं रात देवीपाटन मंदिर में विश्राम के बाद शुक्रवार सुबह योगी (Yogi) आदित्यनाथ ने मां पाटेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने उत्तर प्रदेश की सुख-समृद्धि और जनता के कल्याण की कामना की।
Also Read: Ayodhya News: सपा के बागी MLA अभय सिंह को कोर्ट से बड़ी राहत, जानलेवा हमले के मामले दोषमुक्त करार
इसके बाद CM गौशाला पहुंचे और वहां गायों को गुड़ और चारा खिलाया। हर दौरे की तरह इस बार भी योगी (Yogi) की गौ सेवा की तस्वीरें सामने आईं, जो उनकी धार्मिक आस्था को दर्शाती हैं। CM ने मंदिर परिसर की गौशाला का भी दौरा किया। वहां उन्होंने गायों को हरा चारा खिलाया। इस दौरान उन्होंने मंदिर की व्यवस्थाओं के बारे में पीठाधीश्वर से विस्तृत चर्चा की। योगी (Yogi) आदित्यनाथ गुरुवार शाम 4:40 बजे दो दिवसीय दौरे पर देवीपाटन मंदिर पहुंचे थे। रात में उन्होंने 30 मार्च से शुरू होने वाले एक माह के देवीपाटन मेले की तैयारियों की समीक्षा की।
अधिकारियों के साथ बैठक में बलरामपुर के विकास कार्यों पर भी चर्चा हुई। CM आदित्यनाथ ने कहा कि भारत के बढ़ते विकास का लाभ नेपाल को मिलना चाहिए। भारत और नेपाल के बीच विश्वास का माहौल बनाने के लिए सभी को अपने-अपने स्तर पर भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया था कि ऐसा माहौल बनाना जरूरी है जिससे दोनों अच्छे पड़ोसियों के बीच संबंधों में पिछले कुछ समय में बढ़ा अविश्वास कम हो सके। नेपाल के पूर्व सांसद अभिषेक प्रताप शाह ने कहा कि नेपाल और भारत के बीच संबंधों को बेहतर बनाने के लिए नेपाल के शीर्ष नेतृत्व को ईमानदार होना पड़ेगा। CM शुक्रवार सुबह 9:24 बजे अयोध्या के लिए रवाना हो गए।
What's Your Reaction?






