Barabanki : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने विधायक दिनेश रावत के भाई के परिवार को सांत्वना दी
प्रदेश अध्यक्ष ने मृतक के चित्र पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। विधायक दिनेश रावत और अन्य परिवार वालों से बातचीत कर उनका हाल पूछा। सभी को हौसला देते हुए क
बाराबंकी के गुलामाबाद मजरे मीरापुर गांव में स्थित हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत के घर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी पहुंचे। उन्होंने विधायक के छोटे भाई मिथिलेश रावत की सड़क दुर्घटना में मौत पर शोकग्रस्त परिवार को सांत्वना दी।
मिथिलेश रावत की आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर इटावा जिले के कुरखा गांव के पास तेज रफ्तार डंपर से टक्कर लगने के कारण मौत हो गई थी। हादसे में दो अन्य लोग घायल भी हुए थे।
प्रदेश अध्यक्ष ने मृतक के चित्र पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। विधायक दिनेश रावत और अन्य परिवार वालों से बातचीत कर उनका हाल पूछा। सभी को हौसला देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा भाजपा परिवार उनके साथ है।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मनीष दीक्षित, खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा, जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य, पूर्व सांसद उपेंद्र सिंह रावत, एससी एसटी आयोग के प्रदेश अध्यक्ष बैजनाथ रावत, रामबाबू द्विवेदी, अमरीश रावत, भुल्लन वर्मा, सुशील जायसवाल, डॉक्टर श्रवण शुक्ला, कौशलेंद्र शुक्ला, विजय आनंद बाजपेयी और हर्षित वर्मा मौजूद रहे।
What's Your Reaction?