Pilibhit: सड़क निर्माण में धांधली बरती जाने पर ग्रामीणों ने रुकवाया निर्माण, हाथों द्वारा सड़क उखड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही पांच किलोमीटर लंबी सड़क गुणवत्ता पूर्वक ना बनाए जाने पर ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को रुकवाया। ग्रामीणों ने
रिपोर्ट- कुँवर निर्भय सिंह, आईएनए पीलीभीत
पीलीभीत: लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही पांच किलोमीटर लंबी सड़क गुणवत्ता पूर्वक ना बनाए जाने पर ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को रुकवाया। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे अधिकारियों को हाथ से सड़क को उखड़ते हुए दिखाया। लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों ने कहा सड़क निर्माण में गुणवत्ता से कोई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा।
माधोटांडा से केसरपुर तक जाने वाले पांच किलोमीटर मार्ग लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया जा रहा। अभी कुछ ही निर्माण हो पाया कि ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर कार्य की गुणवत्ता को दिखा ग्रामीणों का आरोप है कि बनाई जा रही सड़क हाथों से उखड़ रही है। उनका कहना है जब हाथों से सड़क उखड़ रही है तो यह कितनी मजबूत होगी। ग्रामीणों ने घटिया तरह से हो रहे सड़क निर्माण को रुकवा दिया। ग्रामीणों के द्वारा हाथों से उखड़ती सड़क का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से सड़क निर्माण में धांधली की जा रही है। अवर अभियंता नवनीत सक्सेना ने मौके पर जाकर ग्रामीण समाझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने। ग्रामीणों का कहना है की अधिशासी अभियंता मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण की गुणवत्ता को देखें फिर सड़क निर्माण हो।
Also Read- Lucknow : मतदाता सूची पुनरीक्षण में तेजी लाएं- मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
What's Your Reaction?