MP: नगर परिषद में कार्यरत दो कर्मचारियों के शव कुएं में मिलने से मचा हड़कंप, लोगों के तानों से परेशान होकर मौत को गले लगाने की आशंका।
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है बैतूल बाज़ार नगरपरिषद में पदस्थ कर्मचारियों की लाश कुएं भी मिलने से
रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
- कल रात से थे दोनों लापता, परिजनों की शिकायत पर हुई तलाश — कुएं में मिले शव,पुलिस कर रही हर एक पहलू पर जांच।
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है बैतूल बाज़ार नगरपरिषद में पदस्थ कर्मचारियों की लाश कुएं भी मिलने से दहशत का माहौल बन गया है दरअसल मामला बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के बयावाड़ी गांव में एक खेत के कुएं में महिला व पुरुष कर्मचारी के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दोनों नगर परिषद बैतूल बाजार में पदस्थ थे और शनिवार रात रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गए थे। पुलिस फिलहाल मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
थाना प्रभारी अंजना धुर्वे के अनुसार मृतकों की पहचान रजनी डूंडेले (48) और मिथुन पवार (29) के रूप में हुई है। परिजनों ने रात में ही उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
सूत्रों के मुताबिक घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज में दोनों साथ जाते हुए नजर आए थे। रजनी अपना मोबाइल घर पर ही छोड़कर गई थी, जबकि मिथुन अपने मोबाइल के साथ था। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर जब तलाशी ली तो बयावाड़ी के खेत में कुएं के पास उनकी लोकेशन मिली। रात्रि में ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां कुएं में महिला का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। रविवार सुबह एसडीआरईएफ की टीम ने अभियान चलाकर दोनों शवों को बाहर निकाला।
- सोशल ताने बने क्या मौत की वजह?
जानकारी मिल रही है कि दोनों लंबे समय से मानसिक दबाव में थे। उनके संबंधों को लेकर लोगों द्वारा ताने व टिप्पणियों की बात सामने आ रही है। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि क्या समाज के दबाव और बदनामी के डर ने उन्हें यह कदम उठाने पर मजबूर किया।
- जांच सभी बिंदुओं पर
पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे। साथ ही मोबाइल कॉल डिटेल, संदेश और अन्य साक्ष्यों की जांच की जा रही है। परिजनों से भी विस्तृत पूछताछ की जाएगी।
What's Your Reaction?









