Saharanpur : एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन में कोहरे में दुर्घटनाएं रोकने को भारी वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर, जागरूक करने को चलाया विशेष अभियान
अभियान में जिला प्रभारी यातायात अमित तोमर, टीएसआई लोकेश कुमार, थाना प्रभारी प्रवेश कुमार, उपनिरीक्षक रविकांत गिरी समेत पूरी टीम मौजूद रही। पुलिसकर्मियों ने खुद
सहारनपुर। घने कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस ने बड़ा अभियान शुरू किया है। पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के दया शुगर मिल के पास भारी वाहनों और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर चमकदार रिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए, ताकि कोहरे में भी वाहन दूर से दिखाई दें।
अभियान में जिला प्रभारी यातायात अमित तोमर, टीएसआई लोकेश कुमार, थाना प्रभारी प्रवेश कुमार, उपनिरीक्षक रविकांत गिरी समेत पूरी टीम मौजूद रही। पुलिसकर्मियों ने खुद वाहन चालकों की मदद से रिफ्लेक्टर टेप चिपकाए। साथ ही चालकों को कोहरे में सुरक्षित गाड़ी चलाने की सलाह दी।
पुलिस ने चालकों को समझाया कि कोहरे में गाड़ी की रफ्तार कम रखें, रिफ्लेक्टर टेप और सभी लाइटें जरूर जलाएं, ओवरटेक करने से बचें, आगे-पीछे चल रहे वाहनों से सुरक्षित दूरी रखें और यातायात के सभी नियमों का पालन करें।
अधिकारियों ने बताया कि सड़क सुरक्षा के लिए ऐसे अभियान पूरे जिले में लगातार चलते रहेंगे। कोहरे के मौसम में यह कदम दुर्घटनाओं को काफी हद तक कम करेगा।
Also Click : Hardoi : जनसुनवाई और अभियानों में लापरवाही पर कोतवाली देहात इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, एसपी की सख्ती से मचा हड़कंप
What's Your Reaction?