Hathras: चोरी का बड़ा गैंग बेनकाब, कोतवाली- हाथरस गेट व एंटी थैफ्ट टीम ने किया भारी माल बरामद।

थाना हाथरस गेट पुलिस, थाना कोतवाली हाथरस पुलिस और एंटी थैफ्ट टीम की संयुक्त कार्रवाई में शहर क्षेत्र में हुई लगातार चोरी की घटनाओं

Nov 26, 2025 - 10:52
 0  27
Hathras: चोरी का बड़ा गैंग बेनकाब, कोतवाली- हाथरस गेट व एंटी थैफ्ट टीम ने किया भारी माल बरामद।
गिरफ्त में आरोपी 
हाथरस। थाना हाथरस गेट पुलिस, थाना कोतवाली हाथरस पुलिस और एंटी थैफ्ट टीम की संयुक्त कार्रवाई में शहर क्षेत्र में हुई लगातार चोरी की घटनाओं का सफल पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर तीन कट्टे कॉस्मेटिक का सामान, दो एलईडी टीवी, एक मोबाइल फोन, एक गैस सिलेंडर, दो इन्वर्टर, चार बैटरियां, बारह साड़ियां, एक पेटी स्ट्रिंग कोल्डड्रिंक, दो ड्रिल मशीन, एक कटर मशीन, रिंच, पेचकस, प्लास, मोटरसाइकिलें और एक ई-रिक्शा सहित भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद किया।

चैकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि तीन बदमाश किंदौली की तरफ से रूहेरी पुलिस चौकी की ओर किसी घटना की फिराक में जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों ने 25 नवंबर 2025 को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे एक संगठित गिरोह बनाकर दिन में दुकानों व बंद घरों की रेकी करते थे और रात में ताले तोड़कर या छत की पटिया हटाकर चोरी की वारदातें अंजाम देते थे। चोरी किया सामान वे सस्ते दामों में बेचकर आपस में बांट लेते थे।

अभियुक्तों ने हाथरस गेट, कोतवाली और मुरसान थाना क्षेत्रों में कॉस्मेटिक दुकान, गोदाम, प्राइमरी स्कूल, मोटरसाइकिल शोरूम, कैफे, बिल्डिंग मैटेरियल दुकान, इलेक्ट्रिक शोरूम, परचूनी दुकान आदि में चोरी की कई वारदातों को कबूल किया। विशेषकर यह गिरोह गाड़ियों और टेंपो की बैटरियां चोरी करने में भी सक्रिय था।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामद की गई संपत्ति में तीन मोटरसाइकिलें और एक ई-रिक्शा भी शामिल है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी का शेष सामान उनके एक सह अभियुक्त लवली के पास है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस द्वारा घटनाओं का अनावरण, बरामदगी और आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की प्रक्रिया जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।